Saturday, January 25, 2025
- Advertisement -

पाक को सूचना देने वाला पूर्व फौजी गिरफ्तार

  • एटीएस ने हापुड़ से गिरफ्तार किया, लखनऊ ले गई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आतंकवादी निरोधक दस्ते एटीएस की टीम ने शुक्रवार को हापुड़ से पूर्व फौजी सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम आरोपी को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। आरोप है कि पूर्व फौजी देश की आंतरिक गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय सूचनाओं को पाकिस्तान भेज रहा था। एटीएस ने इस संबंध में तमाम साक्ष्य जुटाए हैं।

एटीएस की टीम ने हापुड़ जिले से पूर्व फौजी सौरभ को पकड़ा है। एटीएस ने इससे पहले भी पूर्व फौजी को हिरासत में लिया था, लेकिन उस समय पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। अब एटीएस की विशेष टीम ने आज फिर उसे हिरासत में लिया। सौरभ नाम के इस फौजी को एटीएस की टीम लखनऊ लेकर जा रही है। यह हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना के बिहुनी गांव का रहने वाला है।

सौरभ छह माह पहले ही सेना से सेवानिवृत्त हुआ था। इस संबंध में लखनऊ के एटीएस थाने में सौरभ शर्मा के खिलाफ आॅफिशियल सीक्रेट ऐक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एटीएस की पूछताछ में सौरभ ने स्वीकार किया कि पैसों के लालच में उसने सेना की गोपनीय सूचनाएं समय-समय पर वाट्सऐप के माध्यम से पाकिस्तान की एक महिला खुफिया अधिकारी को भेजी थीं।

इसके बदले उसे समय-समय पर विभिन्न माध्यमों एवं बैंक खातों में पैसे भिजवाए गए। सौरभ पुत्र स्व. ओमदत्त शर्मा हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित बिहुनी गांव का रहने वाला है। एटीएस को इस आशय का खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ था कि पैसों के लालच में एक पूर्व सैनिक सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी एवं अन्य देशों को भेजता है।

इस इनपुट को विकसित करने पर सौरभ का नाम सामने आया। उसने स्वास्थ्य कारणों से इसी वर्ष सेना से रिटायरमेंट ले लिया था। पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा ने जासूसी के बदले पैसे अपनी पत्नी पूजा सिंह के बैंक खाते में भी लिए हैं। इसके अलावा अनस के माध्यम से उसे नकद पैसे भी भिजवाए गए हैं।

एटीएस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जरूरी होने पर पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह सभी गोपनीय सूचनाएं व्हाट्सअप के माध्यम से ही भेजता था। एटीएस उसकी तैनाती के स्थानों के बारे में भी पता लगा रही है। ऐसी संभावना है कि वह पठानकोट में भी तैनात रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajpal Yadav Father Passed Away: अभिनेता राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, 75 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Tech News: Samsung ने जारी किया XR Headset का टीजर, गैलेक्सी S25 सीरीज की हुई लॉन्चिंग, जानें क्या है खास?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img