जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: रशीद अहमद मैमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से मरहूम पूर्व चेयरमैन रशीद अहमद छिद्दू की पत्नी व पुत्र मौहम्मद जैद ने जरूरतमंद लोगों को 2500 कंबल वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने अपने पिता की तरह नगर की जनता के साथ हमेशा खड़े रहने का वायदा किया।
रविवार को झील कालोनी में रशीद अहमद मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन मरहूम रशीद अहमद के पुत्र मौहम्मद जैद ने कहा कि उनका मकसद भी अपने पिता की तरह गरीब व जरूरत मंद लोगों की सेवा करना है। वह हमेशा लोगों की खिदमत करते रहेंगे। उनके पिता पूर्व पालिकाध्यक्ष मरहूम रशीद अहमद छिद्दू भी कहते थे कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा होती है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर गौरव वाल्मीकि 9761922429