जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार से फ्रांस के पूर्व पीएम एडवर्ड फिलिप भारत का दौरा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, एडवर्ड फिलिप 17 मार्च तक भारत में रहेंगे। एडवर्ड फिलिप ऐसे समय में प्रमुख वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक करेंगे जब भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। वहीं, फ्रांस-भारत इस वर्ष अपनी 25वीं वर्षगांठम ना रहे हैं।
बता दें कि एडुअर्ड फिलिप दिल्ली और मुंबई की यात्रा करेंगे। ब्लू इकोनॉमी और महासागरीय व्यवस्थाओं के संचालन पर भारत-फ्रांस रोडमैप के कार्यान्वयन को लेकर बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ चर्चा करेंगे।