- 2014 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का मामला
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान खतौली के पूर्व विधायक और भाजपा व बसपा के के नेता रहें करतार सिंह भड़ाना ने थाना बाबरी क्षेत्र के गांव बुटराडा में रामकला के घेर में 100-150 समर्थकों के साथ बिना परमिशन के जनसभा की थी। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एक अप्रैल 2014 को थाना बाबरी पर करतार सिंह भड़ाना व 100-150 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इस मामले में सोमवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने व पत्रावलियो का अवलोकन करने के बाद सिविल जज सिनियर डिविजन/ एसीजेएम विजय कुमार वर्मा ने खतौली के पूर्व विधायक करतार सिंह भड़ाना को एक माह के कारावास व 100 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड अदा नहीं करने पर 10 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1