जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव व साधना यादव को सांस लेने में हो रही तकलीफ के बाद लखनऊ के एक निजी अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई गई। जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है।
समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है।
फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 14, 2020
फिलहाल दोनों लोगों को गुड़गांव स्थित मेदांता हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। डॉक्टर के मुताबिक मुलायम सिंह को कोरोना के कोई खास लक्षण नहीं हैं। कोई खतरे की बात नहीं है जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।