- दिल्ली हिंसा का शिकार हुए आईबी अफसर शहीद अंकित शर्मा के घर तक सीसी रोड का किया शिलान्यास
जनवाणी संवाददाता |
बुढ़ाना: स्थानीय सांसद और केन्द्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने बुढ़ाना क्षेत्र के इटावा गांव के शहीद अंकित शर्मा के नाम सड़क का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक भी मौजूद रहे। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों का भी शिलान्यास करते हुए केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि शहीदों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संवेदनशील हैं। उनकी शहादत को हमारी सरकार अमिट बनाने का काम कर रही है।
ज्ञात रहे कि फरवरी 2020 में सीएए व एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर अंकित शर्मा की उपद्रवियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी।
अंकित शर्मा बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गांव इटावा के मूल निवासी थे। उनके अंतिम संस्कार के दौरान केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक ने उनके गांव में उनके नाम से सड़क बनवाने का ऐलान किया था।
इसी वादे को आज दोनों ने एक साथ सड़क का शिलान्यास करते हुए पूरा किया। रविवार की दोपहर को केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक और भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला गांव इटावा पहुंचे। यहां पर उनके द्वारा त्वरित विकास योजना के अन्तर्गत दो विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
ये दोनों कार्य कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा सम्पन्न कराये जा रहे हैं। इनमें मेरठ-करनाल मार्ग पर ग्राम कुरथल बस स्टैण्ड के सामने से ग्राम इटावा होते हुए ग्राम धनौरा जिला बागपत की सीमा तक लेपन कार्य और ग्राम इटावा आबादी भाग में शहीद अंकित शर्मा के मकान तक सीसी रोड का निर्माण कार्य शामिल है।
इन विकास कार्यों पर 1.41 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जायेगी। केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि इटावा आबादी तक बनने वाली सीसी रोड का नाम शहीद अंकित शर्मा मार्ग रहेगा।