- 6 बदमाशों ने बीती 18 मई को थाना बहादराबाद दौलतपुर गांव में की थी डकैती
- तमंचा व एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, लूटी गई रकम से 42000 रुपए आदि बरामद
- दो अन्य फरार साथी उमर पुत्र मांगता, जमालू पुत्र रफीक बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हैं निवासी
जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: बहादराबाद पुलिस ने एक परिवार को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर घर में लूट करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारों शातिर बदमाश हरिद्वार के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के निवासी हैं।
मंगलवार को बहादराबाद थाने मे हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि बीती 18 मई को थाना बहादराबाद दौलतपुर गांव निवासी संदीप पुत्र बाबू गिरी ने 17 मई की रात मे लगभग दो बजे अपने घर में तमंचे के बल पर बंधक बनाकर 6 बदमाशों द्वारा घर में रखे 80 हजार व अलमारी में रखे उसकी पत्नी के जेवर आदि लूटने की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया जिसके खुलासे के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया था। और पुलिस टीम लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। वहीं पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है।.उन्होंने बताया लूट करने वाले चार बदमाश लुकमान पुत्र गुफरान, सहवान पुत्र इश्फाक, दानिश पुत्र राशिद, इमरान पुत्र मौसम को थाना बहादराबाद पुलिस व बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा बुग्गावाला से पथरी जाने वाले नहर के रास्ते से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया शातिर बदमाशों से लूट में प्रयुक्त तमंचा व एक जिंदा कारतूस दो मोटरसाइकिल लूटी गई रकम से 42000 रुपए दो चाकू व जेवर भी बरामद किए है। उन्होंने बताया इनमें से एक शातिर बदमाश इमरान के खिलाफ अलग-अलग थानों मे धोखाधड़ी से लेकर गैंगस्टर एक्ट मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया इनके दो अन्य फरार साथी उमर पुत्र मांगता, जमालू पुत्र रफीक बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा गांव के निवासी हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।