जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पश्चिमी जापान के कोबे स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को लगभग 1:30 बजे एक इमरजेंसी कॉल से तीन मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली है। आग बुझाने के बाद चार शवों को बरामद कर लिया गया है।
सूचना के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार करीब 1.35 मिनट पर आग की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत अभियान चलाया गया। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का वक्त लगा।
आग कैसे लगी अभी इसके कारणों का पता नहीं
वहीं, कोबे के ह्योगो वार्ड में एक तीन मंजिला आवास की पहली मंजिल पर आग लगी थी। सभी शव पहली ही मंजिल पर पाए गए। आग कैसे लगी अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। सुमितानी ने कहा कि यह पुलिस द्वारा जांच में ही सामने आएगा कि इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।