Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

राशिद हत्याकांड के चार बदमाश गिरफ्तार

—चोरों के पीछे दौडते हुए गाडी से कुचलकर भागे थे बदमाश

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: 31 मई की रात करीब ढ़ाई बजे कैराना मोहल्ला अफगानान में राशिद के मकान में घुसकर बदमाशों ने तीन बकरे चोरी कर अपनी सेंट्रो गाड़ी में डाल लिए थे। जाग होने पर मकान मालिक की बेटी उजमा ने शोर मचा दिया। मकान मालिक ने बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया तो बदमाशों ने सैंटरो गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे।

मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शामली बाईपास से घटना में शामिल दो सगे भाइयों मुरसलीन उर्फ भूरा व सारिक पुत्रगण जरीफ उर्फ जीफा, निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द से बदमाशों को शरण देने वाले शरणदाता मुनीर निवासी नई बस्ती खुरगान रोड व अमन निवासी मरकज वाली मस्जिद मोहल्ला मिर्दगान थाना कांधला को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि एक बदमाश शहराज उर्फ सिराज निवासी मोहल्ला नई बस्ती खुरगान रोड थाना कैराना फरार हो गया। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि घटना वाली रात मुरसलीन उर्फ भूरा, सारिक व शहराज उर्फ सिराज द्वारा जान से मारने की नियत से राशिद को सैंटरो कार से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी।

अपने आपको घिरता देख सेंट्रो कार को बकरों सहित मौके पर छोड़कर भाग गए तथा खुरगान रोड नई बस्ती में जाकर मुनीर के घर चले गए। मुनीर ने तीनों बदमाशों को जानबूझकर अपने घर में छुपाया तथा शरण दी। घटना के खुलासे के लिए एसओजी सर्विलांस व पुलिस टीमों को लगाया गया था।

पुलिस कार्यवाही के दौरान यह सामने आया कि राशिद हत्याकांड में प्रयुक्त सेंट्रो कार कस्बा कांधला से भूरा उर्फ मुरसलीन, अमन व सुफियान ने चोरी की थी तथा उसकी असली नंबर प्लेट उतारकर कूट रचित फर्जी नंबर प्लेट बनाकर कार पर लगाकर घटना को अंजाम दिया गया था।

पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के पशु चोर एवं लुटेरे हैं। घटना में शामिल बदमाशों व कार चोरी करने वाले आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों का चालान कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img