जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने जनसमस्याएं सुनीं। 50 शिकायतों में से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए। जब तक शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं, तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा।
यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1