Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

  • कांधला-शामली पुलिस की चेकिंग के दौरान कार्रवाई

जनवाणी ब्यूरो |

कांधला/शामली: कांधला पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 पेटी अंग्रेजी शराब व 40 लीटर रैक्टीफाइड शराब और तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने शराब तस्करों से पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया है।

गुरुवार को थाना कांधला पुलिस ने एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर पंचायत चुनावों को शांति पूर्ण कराए जाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध शराब की निर्माण, बरामद्गी व तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान में एक सूचना पर ग्राम डुंडूखेडा से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों के पास से अवैध 18 पेटी अंगेजी शराब 40 लीटर रैक्टीफाइड व तस्करी मे प्रयुक्त दो बाइक बरामद की।

पकडे गए शराब तस्करों ने अपने नाम मदन उर्फ मोनू पुत्र सोमपाल सिंह, दिनेश पुत्र इलमचंद निवासीगण ग्राम गुजरान पट्टी गंगेरू व अमित उर्फ गूंगा पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम गढ़ीश्याम थाना कांधला बताया है। शराब तस्कर पकड़ी गई शराब को हरियाणा से लाकर गांव में बेचते थे। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

उधर गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के कैराना रोड नहर पुल से एक टैम्पों को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 120 बोतल देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर सोनू पुत्र सतपाल निवासी गली नंबर 20 विकास नगर थाना सदर जनपद पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img