Wednesday, December 18, 2024
- Advertisement -

चुनावी पर्चों के साथ गिरे गुब्बारे फटने से चार युवक झुलसे

  • गुब्बारों से हुए विस्फोट से मची अफरा तफरी, बातनौर में दहशत का माहौल

जनवाणी संवाददाता  |

फलावदा: थाना क्षेत्र के गांव बातनौर में एक खेत में पड़े चुनावी गुब्बारे विस्फोट के साथ फट गए। इस हादसे में गांव के चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव बातनौर के जंगल में गुब्बारों में विस्फोट की यह घटना मंगलवार की शाम उस समय हुई, जब गांव निवासी शमशाद का पुत्र शादाब व अंसार का पुत्र जोरेन खेत में चारा लेने गए थे।

उनके गांव के ही दो अन्य साथी गुलफाम पुत्र सलीम तथा समद पुत्र पीकू उर्फ इमरान भी खेत पर मौजूद थे। उन्होंने देखा कि खेत में सैकड़ों गैस के गुब्बारे पड़े हुए हैं। उनके साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के एक प्रत्याशी के पर्चे भी लगे हुए थे। समद ने बताया कि उन्होंने आपस में बंधे हुए सभी गुब्बारे उठा लिए। बताया गया है कि चारों युवक गुब्बारों को घर ले जाकर आपस में बांटने की बात कहते हुए बाइक पर बैठकर घर आ रहे थे। इसी बीच एक गुब्बारा बाइक के साइलेंसर से टच होकर फट गया। एक गुब्बारा फटते ही सारे गुब्बारे विस्फोट के साथ फट गए।

विस्फोट होते ही चारों युवक बदवास होकर गिर गए। इस घटना में चारों युवक बुरी तरह झुलस गए। विस्फोट की आवाज सुनकर गांव में अफरा तफरी मच गई। मौके पर काफी भीड़ हो गई। आनन-फानन में चारों घायल युवकों को तत्काल फलावदा में एक चिकित्सक के पास ले जाकर उपचार दिलाया गया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के खेत में दिल्ली के चुनावी गुब्बारे आने से वह अचरज में है। आखिर दिल्ली चुनाव के गुब्बारे उनके गांव में कैसे पहुंचे?

दिल्ली के प्रचार के गुब्बारे यहां तक पहुंचनो बड़ा सवाल है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों द्वारा यह भी आशंका जाता जताई जा रही है कि यदि गुब्बारों से गांव में विस्फोट होता तो हादसा भयानक हो सकता था। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश पाल का कहना है कि गुब्बारे दिल्ली चुनाव से उड़कर गांव मे गिरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जांच पड़ताल की जा रही है।

कप्तान ने एसओ से ली घटना की जानकारी

बातनौर में हुए गुब्बारे कांड का मामला दूर-दूर तक गूंज उठा। कप्तान डा. विपिन ताडा ने थाना प्रभारी से घटना की जानकारी ली। देर रात मौके पर पहुंचे सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने गहन पड़ताल करते हुए घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। घायल युवक नीम हकीम से प्राथमिक उपचार के बाद घर पर ही थे। थाना प्रभारी दिनेश पाल ने मौके पर पड़े विस्फोट के अवशेष कब्जे में ले लिए। उधर, खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। घटना की कई बिंदुओं से जांच की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: बीआईटी में टैंलेंट हंट परीक्षा का तीसरे चरण का हुआ आयोजन

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: बीआईटी संस्थान द्वारा खतौली क्षेत्र के...

नववर्ष के शुभ अवसर पर IRCTC लेकर आया “रंगीला राजस्थान घूमने का सुनहरा मौका”

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

ऐसे रखें दांतों का ख्याल

अनूप मिश्रा यूं तो दांत साफ रखने के लिए किसी...

त्वचा के सौंदर्य में तेल मालिश का महत्त्व

अनुभा खरे शारीरिक सौंदर्य में त्वचा की सुन्दरता का विशिष्ट...

स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम है जरूरी

हंसराज विरकाली संसार में सर्वोत्तम और सर्वप्रिय वस्तु स्वास्थ्य ही...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here