Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

रोटरी क्लब का तीसरा नि:शुल्क ई-रिक्शा कीटाणु शोधन केन्द्र स्थापित

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: रोटरी क्लब शामली द्वारा शामली नगर में रोडवेज बस अड्डे के सामने तीसरे नि:शुल्क ई-रिक्शा कीटाणु -शोधन केंद्र की स्थापना की गई। रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन गुरमुख सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

नगर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों को ले जाने के लिए लोगों ई-रिक्शा का प्रयोग किया जाता है। लेकिन, इनको डिसइनफेक्ट व सैनिटाइज करने की व्यवस्था कभी भी किसी द्वारा नहीं की गई।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा इस नि:शुल्क केंद्र की स्थापना की गई है। इसके अंतर्गत नगर में चलने वाली ई-रिक्शा, छोटे वाहन व गाड़ियों को फ्री डिसइनफेक्ट किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन रीजनल असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन नितिन तायल के द्वारा किया गया। उन्होंने रोटरी क्लब शामली की करते हुए कहा कि एक भी करोना संक्रमित व्यक्ति के द्वारा प्रयोग की गई ई-रिक्शा को डिसइनफेक्ट करने में सफल होते हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

इस कार्यक्रम के अवसर पर रोटरी क्लब शामली द्वारा रोजाना 200 ई-रिक्शा को डिसइनफेक्ट करने का कार्य किया जायेगा। यह कार्यक्रम लगातार 7 दिन तक नि:शुल्क इसी स्थान पर लोगों की सुविधा के लिए नि:शुल्क जारी रहेगा। आगे भी रोटरी क्लब शामली इस तरह के कई प्रोजेक्ट नगर में करता रहेगा।

इस मौके पर प्रमोद एरन, राजीव जैन, रोटेरियन विकास चौधरी, अजय गुप्ता, रुचि गोयल आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut-Sardhana News: आंधी तूफान लेकर आया आफत,बिजली के पोल टूटे बत्ती गुल, पेड़ गिरने से लगा जाम

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर/रोहटा : बुधवार की देर शाम अचानक...

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...
spot_imgspot_img