जनवाणी ब्यूरो |
कांधला: दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी पर गांव भारसी के बाहर कट ना मिलने के कारण ग्रामीणों ने हाइवे पर धरना देकर बैठ गए। प्रशासन के समझाने के बाद भी ग्रामीण धरने से उठने को तैयार नही है।
एनएचएआई के द्वारा दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी का निर्माण कराया जा रहा है। एलम से कांधला के बीच निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद अब कर्मचारी डिवाइडर बना रहे है।
गांव भारसी के बाहर डिवाइडर में कट ना मिलने के कारण ग्रामीण नाराज है। जिसके चलते मंगलवार को दर्जनों ग्रामीण हाइवे पर आकर धरना देकर बैठ गए।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके गांव के बाहर उनको कट नही मिलेगा। वह धरने से नही उठेंगे। ग्रामीणों के अनुसार उक्त रास्ते से 10 से 12 गांव जुडते है। जिनका आवगमन इस रास्ते है गांव के बाहर कट ना मिलने के कारण ग्रामीणों व किसानों को लगभग दो से ढाई किलोमीटर धूम कर आना पड़ेगा तथा विपरीत दिशा में जाने पर रोज दुघर्टना का भय बना रहेगा।
ग्रामीणों के धरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया किन्तु ग्रामीणों ने अपनी मांग पूरी ना होने तक धरने से उठने से मना कर दिया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण धरने पर बैठे हुए थे।