Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवांछित हिस्ट्रीशीटर से दोस्ताना रवैया पड़ा महंगा

वांछित हिस्ट्रीशीटर से दोस्ताना रवैया पड़ा महंगा

- Advertisement -
  • एसपी सिटी की रिपोर्ट पर इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा लाइन हाजिर
  • वांछित हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर को थी 151 में चालान कर जेल भेजने की तैयारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दो थानों से वांछित हिस्ट्रीशीटर से दोस्ताना रवैया इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा को भारी पड़ गया। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। कोतवाली थाना के तोपचीवाड़ा निवासी आसिफ उर्फ भूरा हिस्ट्रीशीटर है उस पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है और अरसे से पुलिस उसको तलाश कर रही थी। थाना कोतवाली व नौचंदी से वह वांछित भी चल रहा था। बेहद गंभीर धाराओं में उसके खिलाफ 27 मुकदमें दर्ज हैं।

इतना शातिर अपराधी होने के बावजूद उसको थाना कंकरखेड़ा में बैठाया हुआ था। यह भी पता चला था कि उसको शांति भंग की धारा यानि 151 में जेल भेजने की तैयारी थी। जबकि होना यह चाहिए था कि थाना कोतवाली व नौचंदी को उसकी जानकारी दी जाती, जहां जहां से वह वांछित चल रहा था, लेकिन न जाने किन कारणों के चलते कंकरखेड़ा थाने में उससे दोस्ता व्यवहार किया जा रहा था। यह कारगुजारी छिपी नहीं रह सकी और एक ही झटके में थाने का चार्ज छिन गया और थानेदार लाइन हाजिर कर दिए गए।

एसओजी इंचार्ज अब इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा

एसओजी इंचार्ज संजय पांडे को थाना कंकरखेड़ा का चार्ज दिया गया है। एसओजी में आने से पहले संजय पांडे हापुड़ भी रह चुके हैं। बतौर एसओजी इंचार्ज उनकी आउटपुट अफसरों की आंखों में चढ़ी हुई थी।

अपहृत बच्चे को नहीं बरामद कर पाने पर निरीक्षक पर गिरी गाज

सरूरपुर: जैनपुर गांव से 10 दिन से अपहृत बच्चे को बरामद नहीं कर पाने पर इंस्पेक्टर सरूरपुर पर कप्तान की गाज गिर गई है। इसके अलावा अभी लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रभारी निरीक्षक देव सिंह रावत को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से सरूरपुर से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है। जैनपुर गांव से 10 दिन पहले अपहृत किए गए बच्चे की बरामद की नहीं कर पाने पर गुरुवार को पुलिस कार्यालय पर बच्चे के परिवार वालों ने प्रदर्शन किया था।

12 14

जिससे नाराज होकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने प्रभारी निरीक्षक सरूरपुर सिंह देव सिंह रावत को देर रात सरूरपुर थाने से हटा दिया। जबकि उनके स्थान पर नया थाना प्रभारी अखिलेश गौड़ को बनाया गया है। गौरतलब है कि जैनपुर गांव से गत छह फरवरी को दो साल के मासूम जकी का अपहरण कर लिया गया था। जिसको आजतक सरूपुर पुलिस खोज नहीं पाई है।

बिलाल एनकाउंटर में पुलिस कर्मियों के खिलाफ परिवाद दायर

मेरठ: थाना मवाना क्षेत्र में मतीन उर्फ बिलाल उर्फ बिल्ला को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। जिसके बाद उसके पिता ने हत्या करने के आरोप में उप निरीक्षक अतुल कुमार, कांस्टेबल आकाश चौधरी, दीपक कुमार, गोविंद सिंह मंजीत सिंह व अन्य के खिलाफ परिवाद न्यायालय सीजेएम की अदालत में दायर किया है। परिवादी के अधिवक्ता चौधरी फहीम राजा ने बताया कि मुजफ्फरनगर खतौली के रहने वाले मृतक के पिता अबरार पुत्र गुलाम मोहम्मद ने न्यायालय में परिवाद आयोजित किया है। आरोप है कि उसका बेटा सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण करता था। उसके बेटा किसी भी मुकदमे में संलिप्त नहीं है। पुलिस ने किसी गलतफहमी के चलते गत 16 जनवरी 2024 को उसका फर्जी एनकाउंटर कर दिया था। न्यायालय ने अगली तिथि 21 फरवरी की नियत की है।

तमंचा गर्ल, पुलिस से नहीं कर रही सहयोग

मेरठ: मोबाइल लूट और बदमाशों से भिड़ने की फिल्मी कहानी सुनाने वाले गंगानगर निवासी तमंचा गर्ल घटना के खुलासे के लिए पुलिस से सहयोग नहीं कर रही है। उसका मोबाइल भी स्वीच आॅफ जा रहा है। हालांकि पुलिस घटना के खुलासे के लिए जिनको मोबाइल छीनने वाला बदमाश बताया गया था, उन बदमाशों तक पहुंच गयी है। दो युवकों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस का प्रयास है कि आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जाए,

लेकिन कथित बदमाशों से छीनाझपटी में बदमाशों का तमंचा लेकर घर पहुंचे और फिर घर वालों के साथ थाना सिविल लाइन आने वाले युवती का रवैया पुलिस के साथ सहयोग करने वाला कतई नहीं है। पूछताछ के लिए बुलाने के लिए उसको कई बार सिविल लाइन पुलिस ने काल कर बुलाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसका मोबाइल स्वीचआॅफ जाता रहा। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments