- सैन्य प्रदर्शनी में अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शांत वातावरण बड़ा सा मैदान और उसमें प्रदर्शित सेना के अत्याधुनिक हथियार व रण में मद्दगार बनने वाले उपकरण। इन्हें अपने पास देखकर बच्चों से लेकर बुजुर्गांे के कदम नहीं रुक पाए। किसी ने सैन्य हथियारों को लेकर सेल्फी ली तो किसी ने टैंक व तोप पर बैठकर फोटो खिचवाकर इन सुनहारी पलों को संजोए रखने का काम किया। 30 स्कूलों के हजारों बच्चों ने इस मौके का भरपूर आनंद लिया और उनकी जानकारी हासिल की। यह नजारा था, कुलवंत सिंह स्टेडियम के पीछे सेना के स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स का।
शुक्रवार को पश्चिम यूपी सब एरिया की ओर से अपनी सेना को जानो नाम से आयोजित प्रदर्शनी में सेना ने अपने अत्याधुनिक हथियारों व रण में मदद्गार साबित होने वाले उपकरणों का प्रदर्शन किया। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दो सत्र में आयोजित इस प्रदर्शनी में सुबह नौ से दोपहर 12:30 बजे तक तीन स्कूलों के हजारों बच्चों ने सेना के हथियारों को न सिर्फ अपने हाथों में लेकर या उस पर बैठकर देखा, बल्कि उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल की। दूसरे सत्र में आम लोगों ने परिवार के साथ आकर इन हथियारों को करीब से देखा और उनके बारे में जाना। प्रदर्शनी का उद्घाटन सब एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल भूदेव परीडा ने किया।
प्रदर्शनी में रूस की निर्मित 130 एमएम गन, रूस की निर्मित जेड यू 23एमएम 2 बी गन, रूस की निर्मित 130 एमएम तोप, स्वदेशी 120 एमएम मोर्टरार, उसके गोले, रूस की निर्मित 130 एमएम गन, स्वदेशी धनुष तोप, उस तोप या क्रेन, टी-72 टैंक, स्वदेशी निर्मित यूबीजीएल इंसास, रूस निर्मित एके-47, फिनलेंड निर्मित टीआरजी-42, इज्राइल निर्मित एलएमजी, माडयूलर ब्रिज, इज्राइल निर्मित बाइनोटेक, रूस निर्मित एंटी टैंक मिसाइल के साथ-साथ सेना के ट्रेंड घोड़े व श्वान को भी प्रदर्शित किया गया।