- मंगेतर से कहासुनी होने पर खुद को गोली मारने का मामला
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: मंगेतर से कहासुनी होने पर चौकी में खुद को गोली मारने वाला सिपाही मौत के मुंह में समा गया। पोस्टमार्टम के बाद नागौरी पहुंचे सिपाही का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम नागौरी निवासी विजयपाल का छोटा बेटा कपिल वर्ष 2018 में सिपाही भर्ती हुआ था।वह मुरादाबाद में गलशहीद थाने की रोड़वेज चौकी पर तैनात था।
बताया गया है कि उसकी सहारनपुर निवासी महिला सिपाही वंदना से अगले माह सगाई होने वाली थी। कपिल व उसकी मंगेतर सिपाही साथ साथ तैनात बताए गए हैं। शादी को लेकर उसकी मंगेतर से बातचीत के दौरान चौकी में धनतेरस पर कहासुनी हो गई। इस दौरान हुई बात बढ़ने पर उसने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली।
मौके पर पहुंचे आला अफसरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसने अगले दिन दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद मुरादाबाद पुलिस द्वारा बुधवार को सिपाही कपिल का शव उसके पैतृक गांव नागौरी लाया गया। शव गांव पहुंचे ही गांव में कोहराम सा मच गया।जवान मौत के ग़म में लोग दीपावली के त्यौहार का उत्साह भूल गए।
विजयपाल के जवान बेटे की मौत से उसके परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट गया। मृतक के शव का गांव के श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया गया।