Saturday, April 12, 2025
- Advertisement -

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला गंगानगर, दो घायल

  • वर्चस्व की जंग में भिड़े आईआईएमटी के दो छात्र गुट, एफआईआर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गंगानगर डिवाइडर रोड का इलाका गुरुवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। फायरिंग में दो बेगुनाह घायल हो गए। ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके के लोग दहशत में आ गए। यहां छात्रों के दो गुट वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़ गए। खुलकर हथियारोें का प्रयोग किया गया। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग करने वाले आईआईएमटी के छात्र बताए जा रहे हैं।

गुरुवार को अचानक छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पहले एक-दूसरे को चुनौती दी गयी और फिर दोनों के बीच भिड़ंत हो गयी। पहले मारपीट हुई और फिर देखते ही देखते लाठी-डंडे निकल आए। दोनों छात्र गुट एक-दूसरे पर टूट पडेÞ। बाद में उन्होंने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया गया है कि एक पक्ष के छात्र गगनदीप पुत्र संजय सिंह निवासी आई ब्लॉक गंगानगर जोकि आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी थर्ड ईयर का छात्र है, उस पर दर्जन भर युवकों ने बृहस्पतिवार सुबह विवि के बाहर हमला बोल दिया।

लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी और भागते वक्त उस पर तीन राउंड फायर कर दिया। जिसमें गगनदीप बाल-बाल बच गया, लेकिन विश्वविद्यालय के बाहर चाय की दुकान चलाने वाले नानू और उसके कारीगर मनोज को फायरिंग के दौरान छर्रे जा लगे, जिसमें दोनों लोग घायल हो गए। घायल हुए मनोज ने बताया कि आईआईएमटी में आय दिन छात्रों की लड़ाई होती रहती है। आसपास कोई पुलिस चौकी भी नहीं है और न ही पुलिस गश्त करती है।

पुलिस की उदासीनता से ही विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले इस प्रकार के कुछ दबंग प्रवृत्ति के छात्रों के हौसले बुलंद है। यह भी पता चला है कि गगनदीप जिस पर फायरिंग की गई है, उसके तार जेल में बंद कादिर बड्डा गैंग से जुडेÞ हैं। इंस्पेक्टर गंगानगर अनुप कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जिसमें अभिषेक पूनिया, अभिषेक, शिवम जाट, हनी बस्सी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शोपीस बनी पुलिस चौकी

आईआईएमटी के गेट पर यूं कहने को एक पुलिस चौकी है। साल भर पहले इसका उद्घाटन हुआ था, लेकिन लोगों का आरोप है कि इस चौकी पर न तो कोई पुलिसकर्मी तैनात रहता है और हर वक्त यह चौकी बंद पड़ी रहती है। चौकी खुलने के एक साल बाद भी यहां कोई इंचार्ज तो दूर सिपाही भी नहीं नजर आता। चौकी हर वक्त बंद पड़ी रहती है, जिसके चलते कॉलेज में पढ़ने वाले अपराधी मनोवृत्ति के छात्रों में पुलिस का डर नहीं रहता है और आए दिन इसी चौकी के बाहर छात्रों के झगड़े होते रहते हैं।

दो दिन पहले एडीजी और एसएसपी ने किया था थाने का निरीक्षण

फायरिंग की घटना ने गंगानगर इलाके की कानून व्यवस्था व पुलिसिंग पर गंभीर सवाल खडेÞ कर दिए हैं। दरअसल दो दिन पहले थाना गंगानगर में एडीजी डीके ठाकुर व एसएसपी डा. विपिन ताडा तमाम बडेÞ अफसर पहुंचे थे और गुरुवार को फायरिंग की घटना हो गयी। इससे इतना तो साफ हो गया है कि इस इलाके में असर रखने वाले दबंग प्रवृत्ति के लोगों को पुलिस के नाम का कोई डर व खौफ नहीं रह गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: पुलिस-परिवहन विभाग की लापरवाही या अवैध उगाही

जनवाणी संवाददातामुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हाइवे से लेकर आम सड़कों...

Bijnor News: दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

जनवाणी टीमबिजनौर/किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा...

Padma Awards: पद्म पुरस्कार 2026 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए लास्ट डेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Trump Tariffs: अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, शुल्क बढ़ाकर किया 125%

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img