जनवाणी संवाददाता |
कैराना (शामली): पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश इनाम उर्फ धुरी गोली लगने से घायल हो गया। पकडे गए बदमाश के विरुद्ध संगीन धाराओ में करीब तीन दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
देर रात भूरा झिंझाना रोड पर कैराना पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद वह घायल हो गया। पुलिस मुठभेड में पकड़ा गये बदमाश का नाम इनाम उर्फ धुरी है। मौके पर पहुंचे एडिशन एसपी संतोष सिंह ने बताया कि बदमाश के विरुद्ध करीब 39 मुकदमें दर्ज हैं। मौके से बदमाश का एक साथी फरार हो गया। उक्त बदमाश के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें वह वांछित चल रहा था। बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए है। बताया गया है कि शातिर बदमाश इनाम उर्फ धुरी मुकीम काला गैंग के नाम से डरा धमकाकर व्यापारियों व आम जनमानस से रंगदरी वसूलता था। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

