Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

याकूब पर गैंगस्टर की तैयारी तेज, जानकारी जुटानी शुरू

  • पुलिस को 26 अप्रैल का इंतजार, हाईकोर्ट में लगी डेट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने के लिये पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। कई विभागों से रिपोर्ट मांगी जा रही है। वहीं, पुलिस को 26 अप्रैल का इंतजार है। इस दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट में मीट फैक्ट्री के ध्वस्तीकरण पर फैसला आना है। हाजी याकूब कुरैशी व उसके दो पुत्रों पर गैंगस्टर की कार्रवाई लगाने से पहले आरटीओ से भी उनके नाम पर संचालित हो रहे वाहनों की डिटेल मांगी गई हैं।

इस आशय का पत्र लेकर शनिवार को एक पुलिस कर्मी आरटीओ आॅफिस पहुंचा। सिपाही ने एसएसपी के पत्र को आरटीओ आॅफिस में रिसीव कराया तथा कहा कि हाजी याकूब कुरैशी के नाम पर जो भी वाहन है, उनकी पूरी डिटेल दी जाए। उनके पुत्र इमरान व भूरा के नाम पर कितनी गाड़ी हैं, उनकी भी डिटेल ली गई। हाजी याकूब की पत्नी के नाम पर कितनी गाड़ी हैं? इसकी डिटेल मांगी गई हैं। चर्चा है कि गैंगस्टर लगाने की तैयारी चल रही हैं। इसी वजह से वाहनों की डिटेल मांगी जा रही हैं।

13 21

पुलिस ने याकूब और उनके परिवार की वाट्सएप की लोकेशन मांगी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि याकूब कुरैशी और उनका परिवार वाट्सएप काल के जरिये एक दूसरे से संपर्क बनाए हुए हैं। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के परिवार की अल फहीम मीटेक्स प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री को 2019 में सील लगा दी गई थी। कारोबारी गतिविधि पर रोक लगाते हुए बंद कर दिया था।

फर्म ने किसी भी गतिविधि संचालित करने का लाइसेंस नहीं लिया था, उसके बावजूद फैक्ट्री में मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग चल रही थी। पुलिस की छापामारी के दौरान फैक्ट्री से प्रोसेस्ड मीट पैकेटस में करीब 2,40,438.8 किलोग्राम व करीब 6720 किलोग्राम कच्चा मीट तथा हड्डी करीब 1250 किलोग्राम बरामद हुई थीं। पुलिस की तरफ से हाजी याकूब कुरैशी और उसके परिवार के समेत 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

मुकदमे में शास्त्रीनगर के मोहित त्यागी, गांव घोसीपुर निवासी फैजाब और नन्हेड़ा निवासी मुजीब का नाम बढ़ाया गया था। मोहित त्यागी फैक्ट्री का मैनेजर है। मुकदमे की विवेचना किठौर थाना पुलिस कर रही है। किठौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि फरार आरोपित मोहित त्यागी, फैजाब और मुजीब के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। इनके घरों पर वारंट की प्रति भेज दी है। अब आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img