Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

कूड़ा वाहन ने बाईक सवार को रोंदा, मौके पर मौत

  • पुलिस ने ट्रक चालक को लिया हिरासत में, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर : नगरपालिका के कूड़ा वाहन को लापरवाही से चला रहे ट्रक चालक ने एक बाईक सवार को रोंद दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि नगरपालिका के ट्रक भरी आबादी में तेजी के साथ जाते हैं, जिससे होने वाले हादसे से पहले भी अधिकारियों को आगह किया गया था, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते आज यह हादसा हुआ है।

शनिवार को नगर में तेज बारिश हो रही थी। इसी बीच चरथावल निवासी मुन्तजीर पुत्र दिलशाद व नसीम पुत्र निसार बाईक पर सवार होकर जब खालापार थाना क्षेत्र के मौहल्ला कस्साबान से गुजर रहे थे, तो तेज गति वह लापरवाही से वहां से गुजर रहे नगरपालिका के ट्रक ने उन्हें रोंद दिया, जिसके चलते नसीम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मुन्तजिर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गये और उन्होंने ड्राईवर को वहीं रोक लिया और घटना की सूचना खालापार थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, नगर पालिका ईओ प्रज्ञा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मौके पर पहुंचे गये और जनता से बातचीत की।

सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ब्योम विंदल ने बताया कि समय करीब 12ः00 बजे थाना खालापार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मौहल्ला कस्साबान के पास मोटरसाईकिल सवार मुन्तजीर पुत्र दिलशाद व नसीम पुत्र निशार निवासी कस्बा चरथावल, मुजफ्फरनगर व नगर पालिका के ट्रक की टक्कर हो गयी है। सूचना पर थाना खालापार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां नसीम को मृत घोषित कर दिया गया। ट्रक को कब्जे व ट्रक ड्राईवर को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img