Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutराज्यसभा सांसद कांता कर्दम का गैस एजेंसी संचालकों ने किया स्वागत

राज्यसभा सांसद कांता कर्दम का गैस एजेंसी संचालकों ने किया स्वागत

- Advertisement -
  • सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की उप योजनाओं की दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो |

रोहटा: ब्लॉक मुख्यालय में रविवार को भारत सरकार की ओर से एलपीजी पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम रही।

कार्यक्रम में आए इंडेन गैस के कर्मचारियों ने लोगों को सुरक्षा के उपाय बताए। गांव रोहटा में रविवार को ब्लॉक मुख्यालय परिसर की स्थित सभागार में भारत सरकार द्वारा संचालित इंडेन गैस सर्विस की ओर से गोष्ठी और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम मौजूद रही।

जिनका मौजूद इंडियन गैस के कर्मचारियों,अधिकारियों व गैस एजेंसी संचालकों ने पौधा देकर स्वागत किया। एलपीजी पंचायत के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांता कर्दम अजय परवान इंडेनगैस ने किया व ग्राम प्रधान श्री जंग बहादुर जी का स्वागत पौधा देकर बोबी राम रुद्र इंडेन ने किया।

राज्य सभा सांसद ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की अनेक योजनाएं बताई व सुरक्षा और बचत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर गैस एजेंसी संचालकों ने राज्यसभा सांसद के सामने आने वाली कुछ परेशानियां और सुझाव भी रखे जिनका उन्होंने हल कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मेरठ सेल्स अधिकारी गौरव गर्ग ने गैस बचत के बारे में विस्तार से जानकारी दी व सुरक्षा के उपाय बताए।

मंच का संचालन मुनेन्द्र शर्मा खिवाई इंडेन ग्रामीण वितरक ने किया। इस मौके पर आसपास के गैस एजेंसी संचालक भी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments