Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभारतीय मतदाता संघ ने बालिकाओं को किया सम्मानित

भारतीय मतदाता संघ ने बालिकाओं को किया सम्मानित

- Advertisement -
  • महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे

जनवाणी ब्यूरो |

सरूरपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में गांव सरूरपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गांव की बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान बालिकाओं को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का संचालित करने पर जोर दिया गया।

रविवार को गांव सरूरपुर में बालिका दिवस के मौके पर भारतीय मतदाता संघ के तत्वावधान में बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने कहा कि हमें लड़की एवं लड़के में भेदभाव नहीं करना चाहिए,हमें दोनो को एक समान मानना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को बढ़ावा देने के लिए सरूरपुर क्षेत्र में कौशल विकास के तहत सिलाई,कढ़ाई ब्यूटीपार्लर,आदि के प्रशिक्षण शुरू कराने की बात कही। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में वैध सुरेश कुमार, आज़ाद मलिक,अनवी, खुशी, दक्ष, आयुष, वर्षा, घनिष्टी, माही, मेघा, अंषिका, आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments