जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एंटी हयूमैन ट्रैफिकिंग पुलिस ने नौचंदी थानांतर्गत नई सड़क के पास से एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से बंगाल की एक युवती को बरामद किया है।
महिला ने बताया कि वो असम और बंगाल से युवतियों को खरीद कर उनसे देह व्यापार का धंधा करवाती है। पुलिस ने बताया कि गढ़ रोड स्थित नई सड़क से एक महिला को गिरफ्तार किया है।
रेस्क्यू टीम ने इस महिला का दिल्ली से पीछा किया। उससे सौदा करके गढ़ रोड स्थित नई सड़क पर बुला लिया। इस बीच एएचटीयू टीम पहुंच गई और महिला को दबोच लिया। वहीं असम की युवती को बरामद कर असम की पुलिस को सूचित कर दिया गया।