Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएक लाख का इनामी मेंढक 71 तमंचों के साथ गिरफ्तार

एक लाख का इनामी मेंढक 71 तमंचों के साथ गिरफ्तार

- Advertisement -

लिसाड़ीगेट पुलिस ने शारिक गैंग के दो बदमाश पकड़े

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अवैध हथियार बनाने वालों पर लगाम कसते हुए थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से भारी मात्रा में तमंचे वह अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।

पकड़े गए बदमाशों में एक शारिक गैंग का शातिर शूटर और एक लाख का इनामी बदमाश समीर उर्फ मेंढक है। दोनों बदमाश शारिक गैंग से जुड़े हुए है।

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सोमवार को लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर रोड अलीबाग कॉलोनी के पास से पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग घर में ही अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे हैं।

लिसाड़ी गेट प्रभारी प्रशांत कपिल ने टीम बना कर छापा मारते हुए हथियार बनाते दो बदमाशों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम समीर उर्फ मेंढक पुत्र यूसुफ निवासी गोलाकुआं रिक्शा रोड इस्लामाबाद थाना लिसाड़ी गेट और साबिर पुत्र सत्तार सैफी निवासी अलीबाग कॉलोनी रानी मेडिकल स्टोर वाली गली थाना लिसाड़ी गेट है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 71 अवैध तमंचा 315 बोर व अवैध असलहा बनाने के विभिन्न उपकरण भारी मात्रा में बरामद किए हैं।

इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल के मुताबिक आरोपी समीर उर्फ मेंढक व साबिर दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिसमें समीर व साबिर पहले भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के मामले में जेल जा चुके हैं।

दोनों का  लंबा अपराधिक इतिहास है यह लोग तमंचे बनाकर अवैध रूप से उनकी सप्लाई का काम भी करते आ रहे थे। पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

बताया कि समीर के खिलाफ बारह और साबिर के खिलाफ सात मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। एसएसपी ने बताया कि इन बदमाशों का कनेक्शन ढूंढा जा रहा है। बहुत जल्द अन्य बदमाश भी पकड़े जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments