- सदर बाजार पुलिस दोनों को हरिद्वार से लेकर देर रात तक पहुंची मेरठ
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सोतीगंज से गायब हुई हाईस्कूल की छात्रा सीनियर छात्र साथी के साथ हरिद्वार से बरामद हो गई। सदर बाजार पुलिस दोनों को लेकर देर रात तक मेरठ पहुंची है। पुलिस ने बुधवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। सीसीटीवी कैमरों में छात्रा रिक्शा में जाते हुए दिखाई दी थी।
सदर बाजार के सोतीगंज में ट्यूशन पढ़ने वाली हाईस्कूल की छात्रा मंगलवार को गायब हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज किया। इसी बीच पुलिस जांच में पता लगा कि छात्रा के स्कूल का ही कक्षा 11 का छात्र भी गायब है। जिसके बाद परिजनों ने स्कूल के सीनियर छात्र पर ही बहला- फुसलाकर छात्रा को ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इसी क्लू पर काम करते हुए छात्र और छात्रा का पता लगा लिया।
इसके बाद पुलिस सीधे हरिद्वार पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया। यहां से इन्हें लेकर देर रात तक पुलिस थाने पहुंची। पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि छात्रा का पता लगाने के लिए कई सीसीसीटी कैमरों का अवलोकन करने के साथ कंकरखेड़ा और रोहटा रोड पर भी कई जगह उनकी तलाश की गई थी।
बता दें कि शहर के खूनी पुल की यह छात्रा रोजमर्रा की तरह मंगलवार को भी अपने दादा के साथ सोतीगंज में ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। दादा उसे ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के घर के बाहर छोड़ आए थे। दादा के वापस जाते ही छात्रा अंदर जाने के बजाए बाहर आई और रिक्शा में बैठकर रवाना हो गई। इधर पता लगा कि 11वीं में पढ़ने वाला एक अन्य छात्र भी गायब है।
आरोप लगा था कि वो ही छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी को अपहरण की धारा में तरमीम कर लिया गया था। जिसके बाद की गई कार्रवाई में दोनों हरिद्वार से बरामद किए गए।
11वीं की छात्रा को साथ ले जाने वाले दो युवकों पर मुकदमा
ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीपी नगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर में छात्रा के पिता ने बताया कि कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली उसकी बेटी तीन सितंबर की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी देर इंतजार करने के बाद स्कूल की छात्राओं ने बताया कि निखिल और टिंकल छात्रा को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गए है। इसके बाद दोनों युवकों की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। पीड़ित ने कहा कि उन्हें छात्रा के साथ अनहोनी होने की आशंका है। जिसके चलते टीपी नगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।