- पेट्रोल पंप कर्मचारियों से हुई सात लाख की लूट का खुलासा
- तीन बदमाश गिरफ्तार, 3.36 लाख बरामद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: तीन दिन पहले कंकरखेड़ा थाने क्षेत्र में दिल्ली हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर से सात लाख की लूट का पुलिस ने पदार्फाश कर दिया है। वारदात को मोदीनगर के छात्रों ने अंजाम दिया है। छात्रों ने गर्लफ्रैंड का खर्च उठाने के लिए सात लाख लूटे थे। पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार कर तीन लाख 36 हजार की रकम बरामद कर ली।
पुलिस लाइन में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में इंडियन आॅयल पेट्रोल पम्प के मैनेजर योगेन्द्र कुमार पुत्र रतिराम से तमंचे के बल पर सात लाख रुपये लूट लिये गए थे। घटना खोलने के लिये एसओजी व सर्विलांस सैल व कंकरखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी।
पुलिस ने हर्ष उर्फ मोगली पुत्र मनोज गुप्ता निवासी कृष्णा कुन्ज कालोनी मोदीनगर जनपद गाजियाबाद, सन्दीप शर्मा पुत्र कैलाश शर्मा निवास मोदीनगर जनपद गाजियाबाद और प्रिन्स पुत्र नेपाल सिंह निवासी इन्द्रापुरी मोदीनगर जनपद गाजियावाद को गिरफ्तार किया गया। हर्ष के कब्जे से एक मोबाइल फोन ओप्पो एवं 1,14,000 रुपये तथा एक तमंचा, संदीप के कब्जे से 1,10,000 रुपये, एक मोबाइल फोन वीवो, प्रिन्स के कब्जे से 1,12,000 रुपये, एक फोन सैमसंग बरामद हुआ।
इसके अलावा बाइक बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि एक व्यक्ति जो पूर्व में इस पेट्रोल पम्प पर काम करता था, जिसने यशु को कैश ले जाने के बारे में बताया था। इस पर हर्ष उर्फ मोगली, संदीप शर्मा, प्रिन्स ने अपने साथी प्रिन्स उर्फ दारोगा यशु उर्फ बिलाल मोदीनगर गाजियाबाद व हिमान्शु उर्फ चैंटा मोदीनगर गाजियाबाद ने पेट्रोल पंप के कैश को लूटने की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक सभी ने साथ मिलकर कई दिनों तक कैश को ले जाने की रैकी की थी।
रैकी करने के बाद कई बार कैश लूटने के लिए आये थे परन्तु आपस में तालमेल न होने के कारण लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाये थे। 28 जून को दो बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार हो कर मेरठ आये थे। जब पेट्रोल पंप से दो लोग कैश लेकर बाइक पर निकले थे, तो यशु ने हर्ष को फोन कर दिया था की कैश लेकर तुम्हारी तरफ बाइक पर आ रहे है तो हर्ष हिमान्शु व प्रिन्स उर्फ दरोगा आगे से बाइक लेकर आये थे और उनकी बाइक रोक ली थी।
पीछे से प्रिन्स, यशु व सन्दीप आ गये थे तथा तमंचे के बल पर कैश लूट लिया था और अपनी अपनी बाइकों से हाइवे पर भाग गये थे। यशु प्रिन्स व सन्दीप रोहटा फ्लाईओवर के ऊपर से तथा हर्ष हिमान्शु व प्रिन्स उर्फ दारोगा रोहटा फ्लाईओवर के नीचे से अलग-अलग भोला झाल पर योजना के मुताबिक पहुंचे थे। फिर वहां से निवाड़ी होते हुए मोदीनगर को चले गये थे। लूटे गये रुपये आपस मे बांट लिये थे सभी के हिस्से में एक लाख 17 हजार रुपये आये थे।
नकली नोट थमाने वाला बदमाश दबोचा
मेरठ: असली की जगह नकली नोट थमाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गए। पुलिस ने बदमाश के पास से नकदी और एक गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में दबिश डाल रही है।
वहीं, पूर्व में भी कई लोग नकली नोटों के साथ पकड़े जा चुके हैं। मेडिकल थाना प्रभारी संतशरण सिंह ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग नकली नोट खपा रहे हैं। उन्होंने टीम बनाकर जांच शुरू कर दी थी। शुक्रवार को टीम के हाथ एक आरोपित लग गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रशांत निवासी सिवालखास थाना जानी बताया।
फरार साथियों की पहचान मोहसीन निवासी अब्दुल्लापुर और साजिद निवासी ज्ञानपुर थाना भावनपुर बताए। पकड़े गए बदमाश के पास से असली और नकली नोट भी बरामद हुए हैं। एक गाड़ी भी मिली है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। उनके अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।