Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहो जाइए आनलाइन, घर बैठे होगा विवि का काम

हो जाइए आनलाइन, घर बैठे होगा विवि का काम

- Advertisement -
  • छात्र-छात्राओं को घर बैठे नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है डिग्री और माइग्रेशन
  • विवि की वेबसाइट पर आॅनलाइन कीजिए आवेदन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मार्कशीट, डिग्री, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सहित अधूरे रिजल्ट को जारी कराने के लिए अब विवि में बिचौलियों के चक्कर में फंसने की जरुरत नहीं है। छात्र विवि के आॅनलाइन सिस्टम से जुड़कर न केवल घर बैठे अपने काम करा सकते हैं। बल्कि विवि परिसर में किसी भी तरह की परेशानी से बच जाएंगे।

छात्र-छात्राएं विवि में भी छात्र समस्या निवारण केंद्र पर निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए डॉक्यूमेंट ले सकते हैं। विवि ने छात्रहित में उक्त दोनों व्यवस्थाओं को लागू कर रखा है। किसी भी समस्या पर छात्र-छात्राएं कुलपति और रजिस्ट्रार को ईमेल भी कर सकते हैं।

बता दें कि चौधरी चरण सिंह विवि में अब छात्र-छात्राओं को डिग्री के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा। क्योंकि विवि की ओर से अब नि:शुल्क डिग्री छात्र-छात्राओं के घर भेजी जाएगी। जिसके लिए छात्र-छात्राओं को केवल विवि की वेबसाइट पर जाकर अपना पूर्ण विवरण भरना होगा ताकि उस विवरण के माध्यम से डाक द्वारा डिग्री घर भेजी जा सके। मेरठ और सहारनपुर मंडल सहित विभिन्न जिलों से आने वाले छात्र-छात्राएं जानकारी नहीं होने से दलालों के चक्कर में फंस जाते हैं, लेकिन विवि में निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए सीधे भी काम कराया जा सकता है।

20 14

छात्र-छात्राओं को इसके लिए विवि में बने सिस्टम को फॉलो करना होगा। बाहर से आने वाले विद्यार्थी तत्काल में प्रमाण पत्र लेने के बजाय समय रहते आवेदन करें। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र समस्या निवारण केंद्र पर प्रत्येक काम के लिए समय-सीमा तय है।

यदि विंडो पर छात्रों को समय से मार्कशीट, माइग्रेशन, डिग्री या डुप्लीकेट मार्कशीट नहीं मिलती तो वे सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। विवि पहले 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 में पास हुए छात्र-छात्राओं को डिग्री भेजेगा। जिसके विवि ने डाक विभाग से एमओयू साइन कर लिया है। उसके बाद सेशंस के लिए विद्यार्थियों की डिग्री डाक के माध्यम से भेजी जाएगी।

आनलाइन काम कराए सारे झंझटों से मुक्ति पाए

यदि छात्र-छात्राएं किसी कारण से विवि में आकर काम नहीं करा सकते तो वे विवि के आॅनलाइन सिस्टम पर अपने काम करा सकते हैं। छात्रों को इसके लिए विवि वेबसाइट से सारी जानकारी मिल सकती है। जिसमें सबसे पहले विवि का होमपेज खुलेगा। छात्रों को इसमें मेन वेबसाइट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही विवि की मेन वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

इस पेज को नीचे स्क्रल करना होगा। पेज के सबसे नीचे स्टूडेंट ग्रीवेंस मैनेजमेंट सिस्टम पर क्लिक करना होगा। इस लिंक पर क्लिक करने से नया पेज खुलेगा। यहां पर छात्र-छात्राओं को सत्र, एनरोलमेंट नंबर, कोर्स और कॉलेज की सूचना देनी होगी। ऐसा करने से छात्रों को शिकायत नंबर मिलेगा। छात्रों के मोबाइल पर पासवर्ड भी भेजा जाएगा। छात्र पासवर्ड और शिकायत नंबर से पोर्टल को लॉगइन करते हुए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments