- 52 हजार रुपये प्रति तोला पहुंचा सोना
- बाजार में दाम घटने के बाद और बढ़ी ग्राहकों की भीड़
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सोने के दामों में एक बार फिर से गिरावट आनी शुरू हो गई है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो सोना प्रति तोला दो हजार से भी कम हो गया है। पहले सोने के भाव जहां 54 हजार प्रति तोला के आसपास चल रहे थे। वहीं यह दाम अब घटकर 52 हजार प्रति तोला के आस पास पहुंच चुके हैं। उधर, चांदी के दामों में भी चार हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से कमी आई है। जिससे बाजार में भी भीड़ दिखाई दे रही है।
सोने के भाव की बात की जाये तो जहां पिछले कुछ माह से सोने और चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे थे। वहीं अब पिछले 10 से 15 दिन से दोनों धातुओं के के दामों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। सोने पर भी दो हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक की गिरावट प्रति तोला आई है तो वहीं चांदी के दामों में भी चार हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से कमी देखने में आई है।
सोना चांदी व्यापार संघ के अध्यक्ष संत कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ माह की बात करें तो सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे थे, लेकिन अब पिछले कुछ सप्ताह से दोनों धातुओं के दामों में काफी कमी आई है। पिछले 10 दिन की बात की जाये तो जहां पहले पांच मई को सोना 53,350 रुपये प्रति तोला था
और चांदी 65,350 रुपये किलो थी तो वहीं आज की तिथि में इनके दाम सोना 52,000 रुपये तोला और चांदी 61,900 रुपये किलो चल रहे हैं। अभी दो दिन से बाजार की छुट्टी रहती है तो भाव नहीं आये हैं, लेकिन लगातार भाव कम होते जा रहे हैं। जिससे लोग भी काफी खरीदारी करने के लिये बाजार में आ रहे हैं।
खरीदारी करने का है अच्छा मौका
पिछले साल भर की बात करें तो सोने के दाम लगातार बढ़े ही है, लेकिन अभी हाल ही में इतनी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले सोने के दाम 56 हजार रुपये तोला तक पहुंच गये थे। अब यह 52 हजार रुपये पहुंच गये हैं। ऐसे में जो समय वर्तमान में चल रहा है। यह समय सोना और चांदी खरीदने का अच्छा समय है। जिन लोगों के घरों में इस साल के अंत में शादियां है। वह अभी से जेवर आदि खरीद लें तो उनके लिये काफी अच्छा होगा, क्योंकि जानकारों की माने तो इससे कम दाम जाना मुश्किल ही है।
तारीख सोने के दाम चांदी के दाम
5 मई 53,350 तोला 65,350 प्रति किलो
6 मई 53,200 64,000
7 मई 53,500 64,200
10 मई 53,200 63,800
12 मई 53,050 62,500
13 मई 52,450 61,650
14 मई 52,200 61,900