Saturday, January 25, 2025
- Advertisement -

सोने ने लगाई डेढ़ हजार की छलांग, चांदी भी उछली

  • दीवाली में सोने और चांदी के दामों में और हो सकता है इजाफा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हाल ही में धूमधाम से नवरात्र का पर्व मनाया गया है अब लोगों को दीवाली का इंतजार है। भारत में दीवाली का त्योहार सबके लिए खास होता है। दीवाली का बच्चों से लेकर बूढ़े तक सालभर इंतजार करते है। दीवाली व्यापारियों के लिए कारोबार का सबसे अहम समय होता है।

दीवाली का त्योहार नजदीक आते ही सोने व चांदी के दामों में भी इजाफा होना शुरु हो गया है। कुछ दिनों तक सोने और चांदी के भाव स्थिर रहने के बाद अब फिर से उनमें तेजी दर्ज की जा रही है। यदि आप दीवाली पर सोना या फिर चांदी खरीदने की तैयारी कर है तो वह थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

बता दें कि नवरात्र के साथ सराफा बाजार भी गुलजार हो चुका हैं, तैयारी पूरी है। दो वर्ष के कोरोना काल के झटके से उबरने के लिए इस नवरात्र को मौका माना जा रहा है। सोने के भाव में गिरावट भी इसका बड़ा कारण माना जा रहा है। प्रमुख सराफा कारोबारी इस बार त्योहार और शादी के सीजन पर बाजार में 25 फीसदी तक बिक्री में उछाल का अनुमान अभी से लगा रहे हैं।

नवरात्र के बाद दीपावली और फिर नवंबर में शादी सीजन के लिए अभी से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। संदीप अग्रवाल मंत्री मेरठ बुलियन टेÑडर्स एसोसिएशन का कहना है कि दो साल से सर्राफा बाजार में कोरोना की वजह से रौनक नहीं थी, लेकिन अब त्योहार को लेकर बाजार को उम्मीद है कि कारोबार में इजाफा होगा। सराफा व्यापारी भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है और बाजार में नए तरह के आभूषणों को उतारा जा रहा हैं, ताकि लोगों को आकर्षित किया जा सकें।

वहीं उन्होंने सोने के दाम में होने वाले इजाफा के बारे में बताया कि 30 सितंबर को 24 कैरेट गोल्ड 51950 प्रति 10 ग्राम था और 22 कैरेट गोल्ड 47600 प्रति दस ग्राम जबकि चांदी 57600 हजार रुपये प्रति किलो थी। मगर अक्टूबर शुरू होते ही करीब 1500 रुपये की बढ़ोतरी सोने में दर्ज की गई है। वहीं चांदी में 15 दिनों के अंदर पांच हजार के करीब बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

हल्के वजन के उत्पाद की ज्यादा मांग

बाजार में अभी से खरीदारी और जानकारी का दौर चल रहा है। हल्के वजन के आभूषणों की अधिक मांग है। शहर के सराफा व्यवसायियों से लेकर ब्रांडेड कंपनियां तक इस पर विशेष ध्यान दे रही है। बाजार की मांग के अनुसार हल्के वजन के उत्पाद बाजार में उतारे जा रहे हैं। नए-नए डिजाइन में हल्के वजन के उत्पाद किफायती कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं।

शुक्रवार के दाम

  • 24 कैरेट गोल्ड 53 हजार 400 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 22 कैरेट गोल्ड 52 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम
  • सिल्वर 61 हजार रुपये प्रति किलो

कैरेट के हिसाब से जाने कितना शुद्ध है सोना

  • 24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी
  • 23 कैरेट सोना 95.8 फीसदी
  • 22 कैरेट सोना 91.6 फीसदी
  • 21 कैरेट सोना 87.5 फीसदी
  • 18 कैरेट सोना 75 फीसदी
  • 17 कैरेट सोना 70.8 फीसदी
  • 14 कैरेट सोना 58.5 फीसदी
  • 9 कैरेट सोना 37.5 फीसदी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गणतंत्र दिवस पर गॉडविन मीडिया समूह की तिरंगा रैली, तैयारियां तेज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

प्रकृति से द्रोह

मनुष्य की तीन मूलभूत आवश्यकताएं हैं, आहार आवास और...

ऐसे बना विश्व का सबसे लंबा संविधान

भारत इस वर्ष अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा...

ब्रह्मपुत्र पर बांध से भारत की चिंता

अकेले भारत ही नहीं, बांग्लादेश और भूटान भी जब...

कमाल के एक्टर हैं शरद केलकर

'मैरिड वुमन' जैसी कमाल की सीरीज बना चुके डायरेक्टर...
spot_imgspot_img