Monday, August 18, 2025
- Advertisement -

सोना गायब और कैश लूट करने वाले पुलिस पकड़ से दूर

  • गढ़ रोड पर क्लीनिक में घुस कर गन प्वाइंट पर की थी लूट
  • शहर सराफा के दो कारोबारियों से 50 लाख के सोने की अमानत में ख्यानत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर सराफा के दो कारोबारियों से करीब पचास लाख का सोना लूट करने वाले कारीगर व नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर क्लीनिक में घुसकर डाक्टर से गन पाइंट पर लूट करने वाले बदमाशों का भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि थाना देहलीगेट पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है। कारोबारी भी अपने स्तर से हर संभव प्रयास में लगे हैं कि जो कारीगर माल लेकर गायब हुए हैं, उनका कहीं से कोई सुराग मिल जाए।

वहीं, दूसरी ओर जानकारी मिली है कि पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला भी रवाना की गयी है। हालांकि अभी तक सोना लेकर भागने वालों का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। इस मामले को लेकर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से भी मिल चुका है। बुलियन ट्रेडर्स के महामंत्री विजय अनांद अग्रवाल ने बताया कि एसएसपी खुद भी इस मामले को वॉच कर रहे हैं। इसके अलावा सरेशाम गढ रोड पर स्थित डा. विकुल के क्लीनिक में घुसकर गन पाइंट पर लूट की वारदात अंजाम देने वाले अपराधियों का भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है।

सीओ सिविल लाइन का कहना है कि कई टीमें लगायी गयी हैं। घटना का शीघ्र खुलासा कर दिय जाएगा। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा पीड़ित डाक्टर से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी बात की है। आईएमए का एक प्रतिनिधि मंडल भी अध्यक्ष संदीप जैन के नेतृत्व में इस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी से मिल चुका है।

प्रतिनिधि मंडल में नर्सिंगहोम एसोसिएशन के स्टेट सेक्रेटरी डा. शिशिर जैन को विशेष रूप से शामिल किया गया था। डा. शिशिर जैन ने डा. विकुल के साथ अंजाम दी गयी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों के साथ इस प्रकार की वारदात होना सोसाइटी में भी कोई अच्छा संदेश नहीं देती। उन्होंने बताया कि आईएमए को एसएसपी पर पूरा भरोसा है। उम्मीद है कि लूट करने वाले अपराधी शीघ्र पकड़े जाएंगे।

11 मोबाइल बरामद, दो चोर दबोचे

लिसाडीगेट पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोर दबोचे हैं। इनके कब्जे से 11 मोबाइल व एक तमंचा भी बरामद हुआ है। ये दोनों मोबाइल चोरी पूर्व भी मोबाइल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दोनों बेहद शातिर किस्म के बदमाश हैं। पलक झपकते ही मोबाइल गायब कर देते हैं। इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पकडेÞ गए बदमाशों में लखीपुरा लाल मस्जिद निवासी आकिब पुत्र इफ्तकार व मोहम्मद सोनू पुत्र मोहम्मद यामीन शामिल हैं। इनसे 11 मोबाइल व एक तमंचा बरामद किया है।

मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर जिन युवकों को उठाया गया है उनके परिजन थाने की परिक्रमा कर रहे हैं। होमगार्ड व सिपाहियों व जो थाने में अच्छी खासी पहुंच रखते हैं जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में दलाल कहा जाता है, की मार्फत कोतवाल तक सिफारिश पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जो युवक उठाए गए हैं खुद को उनका करीबी बता रहे थाने के बाहर खडेÞ कुछ लोगों ने बताया कि लिसाडीगेट पुलिस लखीपुरा, ढवाई नगर व मजीद नगर से करीब दर्जन उठाए गए थे।

इन लोगों ने यह भी बताया कि रविवार की सुबह आठ बजे से थाने पर खडेÞ हैं। सिफारिशें भिजवा रहे हैं। इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि जिनको पुलिस वाले उठाकर लाए हैं वो सभी बेगुनाह है। पुलिस उनका पर मोबाइल चोरी के फर्जी मामले खोलने में लगी है। अपनी पहचान छिपाते हुए इन लोगों ने यहां तक कहा कि यदि ऐसा किया गया तो फिर वो भी चुप नहीं बैठेंगे मामले की शिकायत एसएसपी से लेकर एडीजी तक की जाएगी। सीएम योगी के आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत करने से पीछे नहीं हटेंगे।

कुछ का यह तक कहना था कि ले देकर भी अपने परिवार के सदस्य को छुड़वाने को तैयार हैं। हालांकि इनकी बात कितनी सच है और कितनी झूठ यह तो जांच का विषय है, लेकिन खुद को सुबह से थाने पर खड़ा बात रहे इनमें से कुछ लोग देर रात 12 बजे तक भी थाने के आसपास ही मंडराते रहे। वहीं दूसरी ओर इस को लेकर जब इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट जितेन्द्र सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि कुछ मोबाइल चोर उठाए गए हैं। ये सभी बेहद शातिर हैं। पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Monsoon Hair Care Tips: मानसून में बालों की देखभाल है ज़रूरी? इन टिप्स का रखें ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Health Tips: मानसून में उमस से बढ़ता बीमारियों का खतरा, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nakuul Mehta: नकुल मेहता के घर नन्ही परी का आगमन, दूसरी बार पिता बने अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Hartalika Teej 2025: हरितालिका तीज कब मनाई जाएगी? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: स्वतंत्रता दिवस पर निकाली 101 फिट लंबी तिरंगा रेली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित घसौली गांव...
spot_imgspot_img