Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगुड न्यूज: एंटी करप्शन का मेरठ में बनेगा थाना

गुड न्यूज: एंटी करप्शन का मेरठ में बनेगा थाना

- Advertisement -
  • पांच एकड़ जमीन की तलाश, मेडा से भी मांगी जमीन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एंटी करप्शन का मेरठ में थाना बनेगा। इसके लिए एंटी करप्शन ने जमीन की तलाश शुरू कर दी हैं। मेरठ विकास प्राधिकरण से भी पांच एकड़ जमीन की मांग की हैं, लेकिन मेडा के पास जमीन उपलब्ध नहीं हैं। वेस्ट यूपी में एंटी करप्शन का कोई थाना नहीं हैं। आफिस तो हैं, लेकिन थाना नहीं था। थाने में ही पुलिस कर्मियों के आवास भी बनाये जाएंगे, इसलिए ही पांच एकड़ जमीन की मांग की गई हैं।

शताब्दीनगर में मेडा की 600 एकड़ जमीन हैं, लेकिन इस जमीन पर किसानों का कब्जा हैं। ढाई दशक बाद भी मेडा को इस जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया हैं। इससे पहले न्यायिक प्रक्रिया के लिए बिल्डिंग बनाने के लिए भी मेडा से जमीन मांगी गई थी, उसमें भी मेडा ने असमर्थता जाहिर कर दी थी। बुधवार को एंटी करप्शन के अधिकारियों की एक टीम मेडा सचिव सीपी तिवारी से मिली। टीम के इस दौरे की भनक मेडा कर्मियों को लगी तो हड़कंप मच गया।

क्योंकि पहले भी मेडा में एंटी करप्शन की रेड हो चुकी हैं। किसी ने मेडा में ये बता दिया कि एंटी करप्शन की टीम मेडा सचिव के पास बैठी हैं, इसके बाद तो कर्मचारी अलर्ट हो गए और घबरा गए। क्या मेडा में रेड लगी हैं, जिसके लिए सचिव से जानकारी ले रहे हैं, लेकिन एंटी करप्शन की टीम तो मेडा सचिव के पास आयी थी, लेकिन एंटी करप्शन थाने के लिए जमीन की मांग करने के लिए आये थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments