Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगुड न्यूज: विवि में शुरू होंगे फार्मेसी सहित नए कोर्स

गुड न्यूज: विवि में शुरू होंगे फार्मेसी सहित नए कोर्स

- Advertisement -
  • नई शिक्षा नीति के तहत रोजगार परक कोर्स शुरू करने की कवायद तेज

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित कॉलेजों में नए सत्र से नई शिक्षा नीति के तहत कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई शिक्षा नीति में रोजगार को बढ़ाने पर जोर दिया गया हैं, जिसके तहत सभी विवि व कॉलेजों में रोजगार परक कोर्स भी शुरू होने है। उसको ध्यान में रखते हुए अब विवि में भी फार्र्मेसी समेत कई नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। जिसके लिए विवि स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।

बता दें कि विवि की ओर से छात्र-छात्राओं को रोजगार परक बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जिसके लिए नए कोर्स डिजाइन किए जा रहे हैं। इसके लिए सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग के दो विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। विवि के विधि विभाग में तीन वर्षीय एलएलबी का पाठ्यक्रम भी इसी सत्र से शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए बार काउंसिल आॅफ इंडिया की ओर से एलएलबी पाठ्यक्रम का निरीक्षण भी कर लिया गया है। बस अब विवि को काउंसिल की अनुमति का इंतजार है।

जिसके बाद विवि परिसर में तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही विवि परिसर में फार्मेसी का कोर्स भी शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स के लिए मेडिकल की मदद ली जाएगी। इतना ही नहीं जेवर हवाई अड्डे को देखते हुए विवि में एविशन का कोर्स भी शुरू किया जा रहा है। विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला का कहना है कि छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने के उद्देश्य से विवि में नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। जिनका छात्र लाभ उठा सकते हैं। परस्नातक स्तर पर नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए बोर्ड आॅफ स्टडीज को सिलेबस तैयार करने के लिए कहा गया है।

न हो परेशान, हर जनपद में खुलेगा कॅरियर काउंसिलिंग सेंटर

उच्च शिक्षा से संबंधित मंत्री मंडल की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि अब रोजगार के लिए भटक रहे छात्रों को काउंसिलिंग करने के लिए जिला स्तर पर काउंसिलिंग सेंटर खोले जाए। ताकि उनकी समस्याओं का निदान हो सके। इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए और कहा गया कि नकल माफियाओं के खिलाफ विवि स्तर पर और सख्त कार्रवाई की जाए।

बता दें कि चौधरी चरण सिंह विवि को उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से जारी किए गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विवि में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए और छात्र-छात्राओं के लिए नए रोजगार परक कोर्स खोले जाए ताकि उन्हें रोजगार आसानी से मिल सके। नकल रोकने के लिए भी ठोस रणनीति तैयार की जाए और परीक्षाओं की गड़बड़ी की शिकायत व्हाट्एसप पर करे।

स्नातक और परस्नातक में परीक्षाओं की सुचिता व गरिमा को बनाए रखने के लिए ठोस कदम विवि स्तर पर उठाए जाए। क्योंकि हाल ही में कई पेपर लीक होने की घटनाएं सामने आ चुकी है। परीक्षा प्रणाली में बेशक सुधार हुआ हैं। मगर नकल माफिया लगातार सक्रिय हो रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर उन पर विवि स्तर पर ठोस कार्रवाई की जाए। जिससे की नकल पर नकेल कसी जा सके। वहीं, दूसरी ओर से नए सत्र को सुचारु रूप से शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि समय पर प्रवेश हो और शिक्षण कार्य शुरू हो सके।

वहीं, यूपी बोर्ड से लेकर कई बडी प्रतियोगी परीक्षाओं के हाल ही में पेपर लीक होने के बाद विवि स्नातक व परस्नातक परीक्षाओं में सख्ती बरते जाने के निर्देश शासन की ओर से पहले ही जार कर दिए गए थे, लेकिन कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने शिक्षा निदेशक को आदेश जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा की गोपनीयता को बनाए रखा जाए। इसके लिए विवि स्तर पर सचल दलों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि वह एक साथ कई केंद्रों पर छापेमारी का काम कर सके। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं की निगरानी के लिए नोडल सेंटरों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाए।

मेरठ में हुई पहली बार बीटिंग हार्ट कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी

लाल लाजपतराय मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक में कार्डिओ थोरेसिक वैस्क्युलर सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डा. रोहित कुमार चौहान ने मरीज दिग्विजय सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी बिजनौर की कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि इस तरह का आॅपरेशन मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ है।

मरीज के दिल की 2 मुख्य कोरोनरी धमनी बंद थी, जिनमें से एक को इंटरनल मैमोरी तथा दूसरी ग्रेट सेफनस सिरा के ग्राफ्ट से बायपास सर्जरी की गयी। आॅपरेशन की टीम में सर्जन डा. रोहित सिंह चौहान, एनेस्थेसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सुभाष दहिया, परफुजिनिस्ट विमल चौहान तथा नर्सिंग स्टाफ नीलम पाल व बुशरा खानम शामिल रहीं। डा. रोहित सिंह चौहान ने बताया कि मरीजी अब स्वस्थ हैं तथा खतरे से बहार हैं आज उनकी छुट्टी कर दी जाएगी।

प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने कहा कि सीटीवीएस विभाग में बीटिंग हार्ट कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी शुरू होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का आम जनमानस इन विभाग की सेवाओं से लाभान्वित होगा। साथ ही मेरठ मंडल और आस पास के छेत्र के लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में नही जाना पड़ेगा। दिल्ली में इलाज के लिए लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी होगी, यह इलाज मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है। डा. आरसी गुप्ता ने सीटीवीएस विभाग के विभागाध्यक्ष डा. रजत कालरा व डा. रोहित की पूरी टीम को सफल आॅपरेशन के लिए शुभकामनाएं दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments