- आईएएमआर में लेखन प्रतियोगिता की आवश्यकता
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आईएएमआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा बुधवार को पत्रकारिता में लेखन का महत्व और उद्देश्य विषय पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस लेखन प्रतियोगिता के पूर्व आईएएमआर समूह के सचिव संजय बंसल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्र-पत्रिकाओं में सदा से ही समाज को प्रभावित करने की क्षमता रही है।
समाज में जो हुआ, जो हो रहा है, जो होगा, और जो होना चाहिए यानी जिस परिवर्तन की जरूरत है, इन सब पर पत्रकार को नजर रखनी होती है और उनको लिखने के लिए प्रभावशाली लेखन कौशल होना चाहिए। ग्रुप डायरेक्टर डा. पीके वशिष्ठ ने कहा कि, आज समाज में पत्रकारिता का महत्व काफी बढ़ गया है। इसलिए उसके सामाजिक और व्यावसायिक उत्तरदायित्व भी बढ़ गए हैं।
पत्रकारिता का उद्देश्य सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना है, वास्तविकताओं को सामने लाना है लेकिन उसके लिए अच्छे लेखन कौशल की आवश्यकता होती है। बीजेएमसी एचओडी प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों उत्साह बढ़ते हुए कहा कि, पत्रकारों और पत्रकारिता के विद्यार्थियों से यह आशा की जाती है कि, वह इस तरह काम करे कि बहुजन हिताय की भावना सिद्ध हो।
असिस्टेंट प्रोफेसर अनामिका पाल ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि, समाज में मानव मूल्यों की स्थापना के साथ जन जीवन को विकासोन्मुख बनाना पत्रकारिता का दायित्व है। इस दायित्व के निर्वहन के लिए सारगर्•िात, स्पष्ट और सरल लेखन आवश्यक है।
आईएएमआर समूह की संयुक्त सचिव अंशु बंसल ने विजेता विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, पत्रकारिता के सामाजिक और व्यवसायिक उत्तरदायित्व के अनेकानेक आयाम है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकाश शर्मा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तान्या त्यागी व नंदनी वर्मा और तृतीय स्थान नीलम शुक्ला ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बीजेएमसी के कोमल वर्मा, नीलम शुक्ला, रितिका, सुषमा पाल, नंदनी, मानसी झा, सागर कोरी तान्या त्यागी और इशांत कश्यप ने प्रतिभाग किया।