जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कर्नाटक में दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरू मंडल के धर्मपुरी-होसुर खंड में मारनदहल्ली और रायकोट्टई स्टेशनों के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिसके चलते पूरा रूट बाधित हो गया है और कई पैसेंजर ट्रेनें कर दी है जबकि कुछ को डायवर्ट किया गया है।
कर्नाटक: दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के धर्मपुरी-होसुर खंड में मारनदहल्ली और रायकोट्टई स्टेशनों के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर गई। कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द और डायवर्ट की गई। pic.twitter.com/Wvnc6qIdaO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2023
वहीं, हादसे के बाद रेल विभाग से जुड़े आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और रूट खाली करवाने का काम जारी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1