- ‘गोविंदा’ ने ‘कृष्णा’ को शुभकामनाएं देते हुए किया माफ़
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता “गोविंदा” और उनके भांजे “कृष्णा अभिषेक” की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। लेकिन पिछले कुछ महीनो से उनके बीच हो रहा तकरार भी उतना ही चर्चाओं में बना हुआ है। तो वही ‘मनीष पॉल’ के शो पर आये गोविंदा और कृष्णा के बीच चीज़े ठीक होती नज़र आई।
हाल ही में मनीष पॉल के शो आये कृष्णा अभिषेक ने अपने “मामा से माफी मांगी थी और कहा था कि वो बाहर वालों की बातों पर भरोसा ना करें। वो उनसे बहुत प्यार करते हैं और यही सच है।”
तो वहीं मनीष पॉल के शो में गोविंदा ने कृष्णा के इस बयान पर अपना जवाब दिया और कहा , “वो उनसे नाराज नहीं हैं। गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। गोविंदा ने मनीष पॉल के टॉक शो पर कहा, ‘कृष्णा और आरती मेरी पसंदीदा दीदी के बच्चे हैं। मुझे उनसे बहुत प्यार मिला। आप लोग वो सुख नहीं भोग पाए, मुझे उसका बहुत दुख है। मैं ऐसा नहीं हूं। मैं आपके दुख की वजह नहीं बनना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे व्यवहार से आप लोग परेशान रहें। आपके लिए मेरी तरफ से सदैव माफी है। आप खुश रहे हैं और जीवन में अच्छा करें।’
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच हुई अनबन की असली वजह कोई भी नहीं जानता है। हालांकि इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि कश्मीरा शाह ने एक बार गोविंदा के परिवार पर ऐसा कमेंट कर दिया था कि वो नाराज हो गए और इसके बाद से ही तनाव बढ़ता गया। गोविंदा और कृष्णा ने कई मौके पर चीजें ठीक करने की कोशिश भी की लेकिन रिश्तों की वो गर्माहट कभी वापस नहीं आ पायी।
ऐसे में इन बयानों को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा सकता है की मामा भांजी की ये जोड़ी कब तक एक दूसरे से खफा रहेगी। जल्दी ही दोनों के बीच सब कुछ ठीक होता हुआ नज़र आएगा।