- शहर में धूमधाम से मनाया माता शाकुम्भरी देवी का जन्मदिन
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: माता शाकुंभरी देवी के जन्मोत्सव को नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर देवी के दरबार को शाक-सब्जियों, फलों से सजाया गया। विभिन्न मंदिरों में भंडारो का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।
गुरूवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में माता शाकुंभरी जयंती पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शहर की पुरानी सब्जी मंडी बड़ा बाजार स्थित शाकुंभरी देवी मंदिर में माता शाकुंभरी देवी को शाक सब्जियों से भव्य रूप से मंदिर को सजाया गया। पंडित प्रदीप शर्मा ने पूजा अर्चना क संपन्न कराई।
इस अवसर पर शिवम शर्मा, निशांत शर्मा, सागर शर्मा, मनोज मित्तल, सागर मित्तल आदि उपस्थित रहे। मोहल् ला धर्मपुरा स्थित शाकुम्भरी देवी मंदिर में धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया।
शहर के धीमानपुरा में ओमप्लाजा बिल्डिंग के व्यापारियों ने शाकुंभरी देवी के जन्मोत्सव पर फल वितरित किए। इस अवसर पर संजय गोयल, अनमोल अरोरा, संदीप, आकाश गोयल, अभिनव गोयल, जयकुमार नरेंद्र ध्ीामान, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
माता शाकुंभरी देवी सेवा समिति संघ द्वारा टंकी रोड स्थित वैष्णो देवी मंदिर में भव्य आयोजन किय गया। माता के दरबार को सब्जियों से सजाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद संगल पूर्व चेयरमैन नगरपालिका परिषद शामली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय संगल माता रानी की ज्योति प्रज्वलित की।
भजन गायक लाल सिंह लचक, भजनों की सम्राट रितु रूहेला, नीरज तूफानी, बृजेश वशिष्ठ, मुकेश बजरंगी ने माता के सुरीले भजन प्रस्तुत किए। महाआरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तों द्वारा प्रसाद को ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बंसल, सचिव राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भौरी लाल संगल, पंकज गुप्ता सभासद, संजय धीमान, नरेंद्र धीमान, आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। दूसरी ओर, शहर के शिव मंज मंडी में स्थित देवी मंदिर में रॉक गोल्ड एकेडमी के चेयरमैन सुनील गोयल और अधिवक्ता संजय शर्मा ने ने छत्र मंदिर में छत्र चढ़ाए। मुख्य अतिथि विधायक तेजेंद्र निर्वाल, जिला प्रचारक आरएसएस विराट, दीपक गर्ग, प्रदीप गर्ग, अरविंद दृष्टा, अजय संगल, पवन बजरंगी, डा. अनुराग शर्मा, प्रतीक गर्ग आदि उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री और डीएम ने मंदिर में पूजा अर्चना
नगर के प्रसिद्ध स्वयं भू मंदिर देवी भवन में माता शाकुम्भरी देवी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर हवन पूजन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, जिलाधिकारी जसजीत कोर सहित अधिकारियों ने प्रसाद लिया।
मंदिर जस्सू वाला में हवन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर कचौरी नाथ मां शाकुम्भरी देवी भवन में हवन पूजन के पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया। जिसके बाद हलवे का केक काटकर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर नीरज गोयल, शिवम गोयल, सुशील गर्ग, अजय कंसल, संजय गर्ग, अमित मित्तल, सुभाष गुप्ता, सतीश गुप्ता, संगीत गोयल आदि मौजूद रहे।