जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने रिज़र्व पुलिस लाइन्स, सहारनपुर में नवनिर्मित क्रिकेट पिच का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के अवसर पर खेल भावना को प्रोत्साहित करने तथा पुलिस बल के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की पुलिस टीमों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और उत्साह का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद गतिविधियाँ पुलिसकर्मियों में टीम भावना, अनुशासन और तनाव प्रबंधन को बढ़ावा देती हैं, जिससे कार्यक्षमता में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा।
यह पहल पुलिस बल के सामूहिक स्वास्थ्य और सक्रियता को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेल और मनोरंजन के महत्व को भी रेखांकित करती है।

