जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ/हापुड़: हापुड़ जिले में जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए स्टेशन पर लूट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 23 मोबाइल, एक लैपटॉप व 13 हजार रुपये नगदी बरामद की है। एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व बाबूगढ़ रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस में एक यात्री का मोबाइल छीन लिया गया था।
पुलिस ने घटना का खुलासा का करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम मौ० गुलफाम निवासी मौहल्ला रफीक नगर हापुड़, प्रवीन कुमार निवासी ग्राम फरीदा बागर थाना नरसैना जिला बुलन्दशहर हालपता- ग्राम दौयमी जनपद हापुड़, जावेद निवासी मौहल्ला रफीक नगर हापुड बताया है। एसपी ने बताया की तीनों बदमाश दिल्ली और लखनऊ के बीच आने जाने वाली ट्रेनों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।
वह स्टेशन पर ट्रेन की धीमी गति होने पर खिड़की के साइड बैठे यात्रियों का फोन छीन कर भाग जाते थे। तीनों बदमाशों पर लगभग 22 से अधिक मुकदमे अलग अलग थानों में पंजीकृत है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया है।