Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

Muzaffarnagar News: जीएसटी इंटेलीजेंस टीम ने भाजपा नेता गौरव स्वरूप के घर की छापेमारी

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: प्रमुख उद्योगपति, वरिष्ठ भाजपा नेता व नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप के आवास पर अलसुबह ही जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने छापा मारकर हलचल मचा दी। एक तरफ मीरापुर उपचुनाव की मतगणना का शोर मचा हुआ है, ऐसे में भाजपा नेता की कोठी पर हुई इस छापामार कार्यवाही ने मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक हलचल मचाकर रखी दी है। भाजपा नेता गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष भी हैं। उनके समधी और कारोबारी साझीदार भी इस कार्यवाही की चपेट में आये हैं।

शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद सवेरे से ही मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना की तैयारियों को लेकर सुखियों में छाया हुआ है। ऐसे में इस चुनावी भिड़ंत के रिजल्ट पर लगी लोगों की निगाह एकाएक ही उस समय हट गई, जबकि जनपद के बड़े औद्योगिक और राजनैतिक घराने स्वरूप परिवार के यहां पर जीएसटी और इनकम टैक्स की टीम की छापामार कार्यवाही की खबर सोशल मीडिया के सहारे लोगों तक पहुंची। इससे पूरे जनपद में हलचल मची नजर आई, क्योंकि स्वरूप परिवार के राजनैतिक वारिस और भाजपा के वरिष्ठ नेता उद्योगपति गौरव स्वरूप की कोठी को अलसुबह ही जीएसटी की टीम के अधिकारियों ने अपने घेरे में ले लिया था। उनकी पत्नी मीनाक्षी स्वरूप वर्तमान में नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष भी हैं और उनके पिता स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा नाम रहे हैं। उनके पारिवारिक दामाद मौजूदा योगी सरकार में मंत्री भी हैं।

गौरव स्वरूप जिले में कई फैक्ट्रियों के साथ ही मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज भी चला रहे हैं। बताया गया कि शनिवार को उनके पटेलनगर नई मंडी स्थित घर पर सुबह करीब 5.00 बजे जीएसटी की टीम ने छापा मार दिया। इसके साथ ही गौरव स्वरुप के साझीदार और समधी तथा एसडी ग्रुप के आकाश कुमार के आवास पर भी जीएसटी का छापा लगा है। दोनों स्थानों पर एक साथ टीम ने कार्यवाही की और सभी लोगों को हाउस अरेस्ट करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। टीम के अफसरों ने मुख्य गेट बंद करेन के बाद घर में आने जाने पर पाबंदी लगा दी। सूत्रों के अनुसार शनिवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ गुडस एण्ड सर्विस टैक्स इंटेलीजेंस ;डीजीजीआईद्ध की देहरादून यूनिट की टीम ने यह छापामार कार्यवाही की है। मीरापुर विधानसभा सीट पर चल रही मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिले के प्रमुख उद्योगपति गौरव स्वरूप के यहां छापे की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है। इस कार्यवाही की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता गौरव स्वरूप के परिवार के लोग और समर्थक उनके पटेलनगर स्थित आवास पर पहुंचे थे, लेकिन टीम के अंदर होने के कारण उनको कोठी में दाखिल नहीं होने दिया गया। घंटों तक सभी बाहर सड़क पर ही खड़े रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img