- एसपी ट्रैफिक, सीओ ब्रह्मपुरी, थाना कोतवाली व किठौर का सालाना निरीक्षण
- कोतवाली में तीन घंटे तक डटा रहा अफसरों का अमला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोतवाली थाना के निरीक्षण के दौरान जब बारी थाने के मालखाने की आयी तो मालखाने के सामान में एक तमंचा भी मिला। इस तमंचे को लेकर जब आईजी ने इंस्पेक्टर कोतवाली से जिस केस में यह तमंचा लिखा पढ़ी में है, उस केस का स्टेटस क्या है तो बगले झांकने लगे। इस पर सख्त नाराजगी का इजहार किया गया। जब रजिस्ट्रारों की क्रास चेकिंग करायी गई तभी कुछ प्रविष्टियां मैच नहीं कर रही थीं।
107/16 की कार्रवाईयों को लेकर भी सब कुछ ठीक नहीं था। एनबीडब्लू की पेंडेंसी को लेकर भी नाराजगी जतायी। सब कुछ ठीक करने के लिए 15 दिन का टाइम दिया गया है। कोतवाली थाने से आईजी नचिकेता झा पहले सीओ ब्रह्मपुरी कार्यालय और फिर एसपी ट्रैफिक कार्यालय के निरीक्षण को पहुंचे। उसके बाद वह किठौर थाना के निरीक्षण के लिए निकल गए। दरअसल, सालाना निरीक्षण में एक-एक बिंदू पर ध्यान दिया जाता है।
मई की जानलेवा गर्मी और आईजी नचिकेता झा सख्त मिजाज अफसर समेत एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक अफसरों का तीन घंटे तक जमे रहना, शनिवार दोपहर को कोतवाली में भौंकाल मचा रहा। दरअसल, आईजी थाना कोतवाली के निरीक्षण को पहुंचे थे। उनके साथ बाकी अफसर भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं, पेंडिंग जांचें, थाने के रजिस्टरों को बारीकी से खंगाला। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए। जो अपराधी जमानत पर हैं, उनको लेकर रणनीति कार्रवाई। पर जोर दिया। जो भी अपराधी जमानत पर इन दिनों जेल से बाहर हैं, उनकी गतिविधियों नजर का रखा जाना।
साथ ही लगातार लोकेशन ट्रेस करते रहना। अपराधियों की जमानत लेने वालों पर भी नजर बनाए रखने की हिदायत आईजी ने दी। विवेचनाओं के लंबित होने को लेकर उन्होंने नाराजगी का इजहार किया। जो भी लंबित विवेचनाएं हैं उन्हें शीघ्रता से निपटने को कहा और कोतवाली के रजिस्टरों को मेनटेन करने को लेकर भी निर्देश दिए। थाना क्षेत्र के अपराधियों का रजिस्टर आदि को लेकर जरूरत हिदायतें दीं। उन्होंने थाना का निरीक्षण किया। थाने के माल खाने का भी निरीक्षण किया। वहां के रखरखाव को लेकर जरूरी आवश्यक निर्देश दिए।
आईजी के निरीक्षण से किठौर थाने में हड़कंप
किठौर: शनिवार को आईजी ने किठौर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य कार्यालय का रखरखाव, मालखाना, हवालात, साइबर सेल, महिला हेल्प डेस्क, मेस, बैरिक और निर्माणाधीन बिल्डिंग की व्यवस्था परखी। आईजी ने इंस्पेक्टर को रजिस्टरों के दुरुस्तीकरण, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निष्पादन और अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई के निर्देश दिए।
आईजी नचिकेता झा शनिवार रात करीब 10 बजे निरीक्षण करने अमले के साथ किठौर थाना पहुंचे। यहां पूर्व नियोजित ढंग से रिसॉर्ट की तरह जगमगाते थाने में पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी। जिसके बाद आईजी को प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में ले जाया गया। कुछ देर यहां बैठने के बाद आईजी ने थाने के मुख्य कार्यालय में रजिस्टर्स समेत अन्य दस्तावेजों, कंप्यूटर सिस्टम का रखरखाव, मालखाने में शस्त्रों के रिकार्ड, रख-रखाव की स्थिति, हवालात, साइबर सेल, महिला हेल्प डेस्क, मेस, सिपाहियों के बैरिकों की व्यवस्था देखी।
आईजी ने महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला सिपाही से कुछ प्रश्न भी किए। सरकारी असलाह चेक किए। तत्पश्चात थाने में निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा लेने के साथ पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत व थाने में खड़े कंडम वाहनों के निस्तारण का एप्रूवल भेजने की बात कही। बाद में आईजी ने कुछ रजिस्टर्स देखते हुए इंस्पेक्टर सुनील सिंह को लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निष्पादन, अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने, पेशेवर अपराधियों, गैंगस्टर्स, हिस्ट्रीशीटर्स के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना पुलिस में हड़कंप मचा रहा। हालांकि दोपहर दो बजे से थाने में डेरा डाले एसपी देहात कमलेश बहादुर और सीओ अभिषेक पटेल ने काफी कुछ मेन्टेन कराए रखा। इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह साजवाण भी मौजूद रहे।