- दो गोली लगने से गंभीर रूप से युवक घायल अस्पताल में भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
दौराला: नंगली गांव में देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। युवक के दो गोली लग गई, जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। गांव निवासी शौकीन पुत्र सतपाल गुरुवार की देर शाम गांव में स्थित आश्रम में बैठा हुआ था। इसी बीच तीन युवक हथियारों से लैस होकर आश्रम के अंदर घुस गए और युवक पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी।
गोली चलती देख पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागा, लेकिन उसके बावजूद उसके दो गोली लगी है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पूरी घटना आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दौराला करतार सिंह, एसआई धर्मेंद्र श्योराण मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी करतार सिंह का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते गोली की वारदात को अंजाम दिया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फिलहाल घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।