Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

पूछताछ के बाद पुत्रों समेत हाजी गल्ला जेल भेजा

  • पुलिस ने कैंट में गोदाम और कई लेन-देन के कागजात किए बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सोतीगंज के कुख्यात कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला और उसके चार बेटों को लालकुर्ती पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार की शाम को जेल में दाखिल करा दिया। हालांकि पुलिस के पास अभी रिमांड के 29 घंटे बाकी थे। पुलिस ने गल्ला के कैंट स्थित गोदाम को देखा और घर से काफी संख्या में कागजात आदि बरामद किये। इंस्पेक्टर लालकुर्ती का कहना है कि इन कागजों का बैंक से मिलान करवाया जाएगा।

लालकुर्ती पुलिस सुबह हाजी गल्ला, उसके चार बेटो अलीम, बिलाल, फुरकान और इलाल को लेकर कैंट में स्थित गोदाम गई और उसे खुलवा कर देखा। पुलिस बाप बेटों को लेकर सोतीगंज स्थित आवास पर आई तो कई फाइलें अपने कब्जे में ले ली। इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि घर से कई कागजात जीएसटी से संबंधित मिले हैं। बैंकों के लेन-देन के तमाम कागजात बरामद किये गए हैं। इन कागजों को बैंकों से मिलान करवाया जाएगा।

अगर मेल नहीं मिला तो कार्यवाही की जाएगी। गल्ला बीमारी के कारण रिमांड के दौरान आराम ही करता रहा। सोतीगंज में गल्ला और उसके चार बेटों के आने से फिर से भीड़ उमड़ी और लोग पुलिस कार्रवाई में दखल देने में लगे रहे। पुलिस ने गल्ला और उसके बेटों से गाड़ियों के कटान के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

पुलिस को 19 अक्तूबर की सुबह 10 बजे गल्ला और उसके बेटों को जेल में दाखिल करना था, लेकिन पुलिस ने 31 घंटे की रिमांड में ही उसे प्यारेलाल शर्मा अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया और जेल में दाखिल करा दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अब कागजों की जांच पड़ताल का काम बढ़ जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img