- यूपीएससी आल इंडिया टॉपर प्रदीप सिंह मलिक का सम्मान
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: नगर के रॉयल पब्लिक स्कूल में यूपीएससी टॉपर प्रदीप सिंह मलिक का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति ने सम्मानित करते हुए उनको भारत के साथ-साथ समाज के लिए गौरव बताया।
बुधवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2019 के टॉपर हरियाणा राज्य के सोनीपत जिला निवासी प्रदीप सिंह मलिक को रॉयल पब्लिक स्कूल में सम्मानित किया गया।
इस अवसर यूपीएससी 2019 के टॉपर प्रदीप सिंह मलिक ने अपनी सफलता को प्राप्त करने के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि आम व्यक्ति को कभी भी चमत्कार की उम्मीद ना कर पुरुषार्थ परिश्रम और संकल्प पर ही जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने बताया कि चौथे प्रयास में आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा आल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि सिविल सेवा में उत्तीर्ण होने के लिए नियमित व सुनिश्चित दिनचर्या जरूरी है।
इससे पूर्व गठवाला खाप के बाबा बलजीत सिंह मलिक ने प्रदीप सिंह मलिक को आशीर्वाद देते हुए कहां की तुमने आम किसान के बेटे होकर सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी किसानों को गौरव बढ़ाया है।
कार्यक्रम में उपस्थित रॉयल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विजय मलिक, समिति के सदस्य अमरदीप मलिक, गगनदीप मलिक एवं रणदीप मलिक ने स्मृति चिन्ह देकर अतिथि का सम्मान किया।
देश में चल रहे कोविड-19 के चलते कार्यक्रम में सभी सोशल डिस्टेंसिंग का नियम अपनाते हुए निर्देशों का पालन किया। मंच का संचालन कर रहे अभिनव मलिक ने किया।
रॉयल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विजय मलिक, मुख्य बाबा बलजीत सिंह मलिक, बाबा हरकिशन मलिक, बाबा श्याम सिंह मलिक, बाबा रविंद्र सिंह मलिक, बाबा रविंद्र मलिक सौजनी, बाबा संजय कालखंडे, बाबा सूरजमल, बाबा धर्मपाल पवार, भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वालय भाजपा विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक बलबीर मलिक किवाना, समाजसेवी प्रसन्न चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर तरस पाल मलिक, महाराज सिंह मलिक, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरवीर सिंह मलिक आदि उपस्थित रहे।
Motivational
good