विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 15 मोटरसाइकिलों को किया गया बरामद
जनवाणी ब्यूरो |
लक्सर: मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में गठित पुलिस टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए बाइक चोरी गैंग के 03 महत्वपूर्ण सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की।
विभिन्न CCTV फुटेज एवं अन्य सबूत जुटा रही टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19/02/2023 को बेगम पुल के पास दौराने चैकिंग पल्सर व प्लेटिना मोटर साईकिल पर सवार 05 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। भागने का प्रयास कर रहे पांच व्यक्ति में से पुलिस टीम ने 03 व्यक्तियों को मोटर साइकिलो सहित घेर घोटकर पकड लिया जबकि दो व्यक्ति गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
उक्त गिरोह पकडे गये व्यक्तियों से मौके पर 03 तथा पूछताछ एवं निशांदेही के आधार पर 12 मोटर साईकिल बरामद की गयी जिनके सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में 07, थाना कलियर में 02 व थाना पथरी में 01 अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है व शेष 05 मोटर साइकिल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त अंकुश, राहुल व गौरव को वाद गिरफ्तारी नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। मौके से फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त में अंकुश सैनी पुत्र सुबोध सैनी निवासी-भक्तनपुर लक्सर जिला हरिद्वार, गौरव कुमार पुत्र सुखपाल निवासी-भोवापुर पथरी थाना पथरी जिला हरिद्वार, राहुल कुमार पुत्र इल्म सिंह उर्फ सुरेन्द्र निवासी-गली नं०2 वार्ड नं०19 राजविहार कालोनी भारत माता चौक सहारनपुर उ०प्र० व हाल निवासी- सिडकुल हरिद्वार शामिल है।
पुलिस ने बताया है कि रोहताश पुत्र सुगमपाल निवासी – कोटा मुरादनगर थाना पिरान क्लियर जिला हरिद्वार वनवाब पुत्र यामीन निवासी-ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर जिला हरिद्वार फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
इनके पास से पल्सर मो0सा0 160 सीसी सम्बन्धित मु0अ0सं0-142/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर, हरिद्वार,स्प्लेडर प्लस UK08AU0835 सम्बन्धित मु0अ0सं0-144/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार, प्लेटिना मो0सा0 UK08L4107 सम्बन्धित मु0अ0सं0-163/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार, डिस्कवर मो0सा0 UK08AD6722 सम्बन्धित मु0अ0सं0-164/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार, होन्डा शाईन मो0सा0 UK08S2616 सम्बन्धित मु0अ0सं0-166/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार, स्प्लेण्डर प्लस* मो0सा0 UK08S6856 सम्बन्धित मु0अ0सं0-169/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार, प्लेटिना मो0सा0 UK08W9750 सम्बन्धित मु0अ0सं0-170/2023 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार, स्प्लेण्डर प्लस मो0सा0 UK08AW5971 सम्बन्धित मु0अ0सं0-79/2023 धारा-379/411 भादवि0 थाना पथरी हरिद्वार, होन्डा सीडी 110 मो0सा0 UP17U9845 सम्बन्धित मु0अ0सं0-89/2023 धारा-379/411 भादवि0 थाना कलियर हरिद्वार व स्प्लेण्डर प्लस मो0सा0 UK17E6056 सम्बन्धित मु0अ0सं0-90/2023 धारा-379/411 भादवि0 थाना कलियर हरिद्वार बरामद हुई है।
शेष 05 मोटर साइकल
सुपर स्प्लेंडर चेसिस नंबर (MBLJA05EMF9A072) हीरो स्प्लेंडर रंग काला बिना नंबर इंजन व चेसिस नंबर अपठनीय, हीरो स्प्लेंडर रंग काला लाल बिना नंबर (चेसिस नंबर 03D20C3319), हीरो स्पलेंडर प्लस कला नीला बिना नंबर (चेसिस नंबर 00A19F17530), हीरो स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर, चेसिस नंबर (MBLHA10AMDHF7873)
पुलिस टीम
विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी लक्सर, अमरजीत सिंह- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर, उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर, उ0नि0 नीरज रावत चौकी प्रभारी कस्बा कोतवाली लक्सर, उप0 प्रवीण बिष्ट चौकी प्रभारी रायसी, हे0का0 हमीद खान, हे0का0 पंचम प्रकाश, कान्स 1179 अजीत तोमर, कान्स 1344 गंगा सिहं, कान्स गम्भीर सिहं, कान्स अरूण कुमार।