जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश : सप्ताहांत पर ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में घूमने आया हरियाणा निवासी एक युवक राम झूला नाव घाट पर गंगा में नहाते वक्त डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया मगर उसका कहीं पता नहीं चल पाया। उधर एसडीआरएफ की टीम ने पशु लोक बैराज से दो अज्ञात व्यक्तियों के शव बरामद कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिए।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि हरियाणा के ग्राम करौंदा कला,, थाना नरवाना, जिला जींद निवासी नरेंद्र पुत्र बलदेव सिंह 35 वर्ष अपने छह दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। राम झूला नाव घाट पर नहाते हुए वह अचानक गंगा की तेज धार में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से पशु लोक बैराज तक सर्च ऑपरेशन चलाया, उसका कहीं पता नहीं चल पाया। युवक के परिजन में पहुंच गए हैं।
सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ की टीम को पशु लोग बैराज में दो अज्ञात पुरुष के शव नजर आए। दोनों शव को बैराज की चैनल से निकलकर स्थानीय पुलिस के सुबोध किया गया है। दोनों ही शव काफी पुराने हैं।