Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

  • भक्ति भाव से कन्हैया लाल का शृंगार कर की गई महाआरती

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मंदिर और घरों में रात 12 बजते ही हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयघोष संग कान्हा का जन्म हुआ। श्रद्धा और भक्तिभाव से बाबा का शृंगार कर आरती की गई। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई। फूल बंगले सजे और भगवान को विराजित कर झुलाया गया। औघड़नाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

26 14

शाम को पांच बजे सजावट के बाद राधा-गोविंद मंडप के कपाट खोले गए। पुजारी बालकिशन दीक्षित ने भगवान का शृंगार व आरती की। वृंदावन से आए कारीगर और वहीं से आई भगवान की पोषाक पहनाई गई। महामंत्री सतीश सिंघल ने बताया कि रात 10 बजे अभिषेक हुआ और 11 बजे आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। एलईडी पर विशेषतौर पर श्रद्धालुओं को दर्शन कराए गए। सिद्धपीठ श्री खाटू श्याम दालमंडी शहर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

इसमें श्री श्याम बाबा का शृंगार कोलकाता से मंगाये गए विशेष फूलों द्वारा योगेश गोयल ने कराया। संस्था के महामंत्री राधेश्याम अग्रवाल और उपाध्यक्ष संदीप मित्तल ने बताया कि मुख्य पूजनकर्ता संजय बिंदल, अजय गोयल व कमल बिंदल ने किया। सुभाष बिंदल, दिनेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, कमल बिंदल, प्रवीन अग्रवाल, सचिन मित्तल, अंकित बंसल और रोहित कंसल आदि का सहयोग रहा।

वामन भगवान मंदिर को कलकत्ता के फूलों से सजाया गया। मंदिर के भवन, मुख्य मार्ग एवं बाजार को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। बेला, रजनीगंधा, आर्किड फूलों से सुन्दर फूल बंगला सजा। हनुमान जी का भव्य शृंगार चमकीली गोटा से हुआ। श्रृंगार व आरती पंडित जितेंद्र शर्मा ने की। मध्य रात्रि नंदलाला के जन्मोत्सव के उपरांत पंडित नंदकिशोर शर्मा द्वारा भगवान श्री कृष्ण की विशेष आरती की गई।

27 14

आरती के उपरांत मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तों गणों को पंचामृत, फल, पेड़े इत्यादि का भोग प्रसाद वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री समीर खुराना, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर गर्ग, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, अंकित गुप्ता, अशोक मित्तल, अमित गोयल आदि ने किया। सदर अनाज मंडी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण शिव मंदिर रंग बिरंगी लाइटों फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया।

मंदिर में विराजित भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी को सुंदर पोशाक भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर में पालने में नंदलाला माखन चोर श्री कृष्ण जी की भव्य झांकी सजाई गई। जन्मोत्सव के उपरांत आरती की गई। अनिल जैन, अजय मित्तल, सुनील सिंघल, नीलू, सतीश सिंहल, संजय जैन, अंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे। शहर शिव चौक बागपत गेट स्थित प्राचीन भोले शंकर महादेव शिव मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया आधुनिक विद्युतीकरण के साथ-साथ भगवान के सुंदर सुंदर चित्रो के कटआउट लगाकर और रंग-बिरंगे गुब्बारों से भगवान श्री कृष्ण जी का सुंदर दरबार सजाया गया। माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद वितरण हुआ। अभिषेक अग्रवाल, सतीश राजपूत, दीपक राजपूत, रोशन पंडित, सौरभ गोयल, देवेंद्र लोधी, अभिषेक लोधी, राजकुमार लोधी, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img