जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: शनिवार को निकटवर्ती ग्राम पुरनपुर में प्राचीन चामुंडा सिद्ध स्थल पर हवन यज्ञ और भजन कीर्तन के बाद हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। गांव के लोगों ने पशु पक्षियों और गांव की खुशहाली के लिए नव देवियों की पूजा अर्चना कर हवन धुनि को पूरे गांव में घुमाया। उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ।
जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गांव निवासी हरिराज सिंह ने बताया कि गांव में खुशहाली खासकर पशु पक्षियों को बीमारी से बचाने के लिए गांव में हर साल जग का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष देवी की अराधना कर पशुओं में फैल रही लम्पी बीमारी से बचाव की कामना की गई।