Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

मेरठ से हेड मुहर्रिर का शव गांव आया तो मच गया कोहराम

  • मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने मेें तैनात था मांगेराम, फांसी लगाकर गंवाई जान

जनवाणी संवाददाता |

पुंवारका: थाना जनकपुरी क्षेत्र के चकहरेटी में मातम पसरा है। यहां के निवासी और मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने में हेड मुहर्रिर मांगेराम यादव के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर से गांव में हाकाकार मच गया है। बुधवार को उनका शव गांव लाया गया तो घर परिवार में कोहराम मच रहा। परिजन दहाड़ मारकर रोते रहे।

बता दें कि मांगेराम यादव (50) पुत्र धीर सिंह यादव मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी में हेड मुहर्रिर थे। उनके पास मालखाने का भी चार्ज हुआ करता था। बताया गया है कि वह थाना परिसर में ही सरकारी क्वार्टर में रहा करते थे। चार-पांच दिन पहले वह चकहरेटी अपने घर आए हुए थे, तथा सोमवार को वापस चले गए थे।

बुधवार को उनका शव लेकर पहुंचे एसआई आसिफ अली ने बताया कि उनकी ड्यूटी सोमवार रात आठ बजे से से थी, लेकिन जब वह नौ बजे तक भी काम पर नहीं आए तो शंका हुई। इस पर साथी पुलिसकर्मियों ने आवाज लगाई। कोई हरकत न होने पर कमरे के पास जाकर पुकारा। बाद में दरवाजे को धक्का मारा गया तो दरवाजा खुल गया।

देखा गया कि छत में पंखे के हुक में रस्सी के फंदे पर मांगेराम की लाश लटकी हुई थी। हालांकि, उन्हें चिकित्सकों के पास भी ले जाया गया पर उनके प्राण निकल चुके थे। पुलिस सुरक्षा में उनका शव बुधवार को गांव लाया गया। परिजनों में कोहराम मचा रहा। शव को देख घर वाले बिलख रहे थे। मांगे की पत्नी रसमा व पुत्री गरिमा तथा पुत्र दीवांश का रो-रो कर बुरा हाल था। दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img