- कैंप लगाकर मरीजों की जांच की और दवाई बांटी
- ग्राम पंचायत की ओर से विशेष सफाई व कीटनाशक का छिड़काव हुआ शुरू
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: क्षेत्र के कपसाड़ गांव में बुखार से हो रही मौत की खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूट ही गई। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कपसाड़ में कैंप लगाया गया। इस दौरान मरीजों की जांच करने के साथ ही उन्हें दवाई वितरित की गई।
चिकित्सकों ने ग्रामीणों से अपने आसपास साफ सफाई रखने और ताजा भोजन खाने की सलाह दी। वहीं ग्राम पंचायत की ओर से सफाई अभियान शुरू कर यिदा गया है। इसके साथ पूरे गांव में कीटनाशक दवाई का छिड़काव भी किया गया। फिलहाल कपसाड़ में बुखार के मरीजों में कोई कमी नहीं आई है। बुखार के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दरअसल, कपसाड़ गांव में करीब बीस दिन से बुखार मौत का तांडव मचा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार अब तक बुखार से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में हैं। दर्जनों मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। आए दिन गांव में बुखार से मौत हो रही है। बीते शनिवार को एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उससे एक दिन पूर्व दो लोगों की जान चली गई थी।
कपसाड़ में बुखार के कहर की खबर अखबारों की सुर्खियां बनी तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कई दिन से ग्रामीणों की आवाज नहीं सुनने वालों की नींद टूट गई। रविवार को अवकाश होने के बाद भी कपसाड़ में स्वास्थ्य विभग की ओर से कैंप लगाया गया। जिसमें चिकित्सक डा. अली व डा. जावेद टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने मरीजों की जांच की और दवाई वितरित की।
साथ ही ग्रामीणों से अपने आसपास सफाई रखने और ताजा भोजन खाने की सलाह दी। वहीं ग्राम पंचायत की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही गांव में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम का कहना है कि कपसाड़ गांव में मरीजों की जांच करने के लिए टीम भेजी गई थी। मरीजों की जांच करने के साथ ही दवाई देने की काम किया जा रहा है।